महासमुन्द

चार दिनों से 18 प्लस का वैक्सीनेशन बंद
28-May-2021 7:33 PM
चार दिनों से 18 प्लस का वैक्सीनेशन बंद

रजिस्ट्रेशन करा रहे, लेकिन अपाइंटमेंट ही नहीं मिल रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 मई। 
जिले में कुल 4.90 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगना है लेकिन अभी सिर्फ  37 हजार 800 लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद अपॉइन्टमेंट नहीं मिल रहा है। जिले में 4 दिनों से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन बंद है। जिले में अंतिम बार पिछले रविवार को 19 लोगों को टीका लगा था। इसके बाद से अब तक वैक्सीनेशन बंद है। वैक्सीनेशन के लिए लगातार लोग टीका एप से रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, लेकिन उन्हें टीका लगवाने के लिए अपाइंटमेंट ही नहीं मिल रहा है। इसका कारण जिले में टीके का नहीं होना बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले में 18 से 44 वर्ष के लगभग 5 लाख लोग हैं, जिन्हें कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जाना है। लेकिन 27 मई तक की स्थिति में अब तक कुल 37 हजार 800 लोगों को ही टीका लगा है। ऐसे में वैक्सीन की कमी व देरी की वजह से जिले के सभी लोगों को टीका लगाने में बहुत समय लगेगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीका एप से रजिस्ट्रेशन में समस्या न हो इसके लिए पंचायत सचिव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। कई गांवों में तो लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है, लेकिन टीके की अनुपलब्धता के कारण उनको टीका नहीं लगाया जा सका है। वहीं कई ऐसे गांव भी हैं, जहां कोरोना संक्रमण के बहुत से मामले मिले हैं, लेकिन संक्रमितों के आंकड़ों के अनुसार वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ है।

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 जनवरी से लेकर अब तक कुल 2 लाख 85 हजार 272 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें 45 प्लस कैटेगरी में पहले चरण का डोज शतप्रतिशत लगा लिया गया है। इसमें 2 लाख 35 हजार लोगों को टीका लगा है। वहीं वर्तमान में इस कैटेगरी में दूसरा डोज लगाया जा रहा है। गत शनिवार को जिले में 11 हजार कोविशील्ड की डोज आई थी, जिसका उपयोग 45 प्लस वालों को दूसरा डोज लगाने के लिए किया जा रहा है। जिले में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी लगातार लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं। इसके लिए लोगों को घर-घर जाकर जागरुक करने का काम भी जारी है। लेकिन वैक्सीन ही पर्याप्त नहीं होने व जागरूकता की कमी के कारण लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही है। ऐसे में 18 प्लस कैटेगरी के 4 लाख लोगों को अभी वैक्सीन लगाया जाना बाकी है। 

बीते 1 मई से शुरू हुए तीसरे चरण के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में एब तक 37 हजार 800 लोगों को टीका लगाया गया है। बाकी के अन्य लोगों को टीका लगाने में काफी समय लग जाएगा। गौरतलब है कि तीसरे चरण का वैक्सीनेशन गत 23 तारीख से बंद है, जिसके कारण लोगों को टीका लगवाने में काी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वैक्सीनेशन के संबंध में सीएमएचो डॉ. एनके मंडपे ने बताया कि वैक्सीन नहीं होने के कारण 18 प्लस का टीकाकरण प्रभावित है। इसके लिए हमने राज्य में अपनी डिमांड भेजी है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news