महासमुन्द

30 फीसदी वैक्सीन कैसे बर्बाद हुई-भूपेन्द्र
28-May-2021 7:41 PM
30 फीसदी वैक्सीन कैसे बर्बाद हुई-भूपेन्द्र

महासमुंद, 28 मई। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन की किल्लत के मुद्दे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से वैक्सीन की बर्बादी पर आई खबर ने आम जनता को भय व आतंकित कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 30.2 फ़ीसदी डोज बर्बाद किए गए यानी हर तीसरे डोज बर्बाद किया गया जबकि वैक्सीन की बर्बादी का राष्ट्रीय अवसत 6.3 है। छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार के आंकड़ों को भी फर्जी बता दिया है। हैरानी इस बात से है कि इतना गंभीर मसला और स्वस्थ विभाग और सरकार दोनों ही सोये हुए हैं। 

 जनता की चिंता किए बगैर दोनों सरकारें आपस में आरोप-प्रत्यारोप कर समय व्यतीत कर रही हैं। प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से लगातार जूझ रही है लेकिन पिछले 1 साल में ना केंद्र सरकार ने सुध ली और ना ही राज्य सरकार ने जनता को बेहतर टीकाकरण की व्यवस्था करवा कर राहत पहुंचाई है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news