राजनांदगांव

पानी की समस्या से तंग मोहल्लेवासियों के साथ वार्ड पार्षद पहुंची निगम
29-May-2021 1:14 PM
पानी की समस्या से तंग मोहल्लेवासियों के साथ वार्ड पार्षद पहुंची निगम

पार्षद ने जल प्रभारी अतुल चोपड़ा पर लगाए गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
पानी की समस्या से जूझते प्रभात नगर के बाशिंदों के साथ वार्ड पार्षद खेमिन यादव ने शनिवार को पेयजल समस्या के साथ-साथ नगर निगम के जल प्रभारी उप अभियंता अतुल चोपड़ा के कार्यशैली को लेकर निगम आयुक्त से शिकायत की। वार्ड नं. 43 के प्रभात नगर और शीतला मंदिर में पानी की समस्या से वार्डवासी पिछले तीन माह से परेशान हैं। टैंकरों से पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण पेयजल संकट गहरा गया है। भीषण गर्मी में पानी की कमी के कारण वार्ड के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा वार्ड पार्षद और बाशिंदों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।

इस संबंध में वार्ड पार्षद खेमिन यादव ने बताया कि कई बार नगर निगम के उच्चाधिकारियों को वार्ड की इस बुनियादी समस्या के निराकरण के लिए जानकारी दी गई। इसके बावजूद अब तक पेयजल संकट का निदान नहीं हो पाया है। उन्होंने यह भी कहा कि टैंकर से पानी आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि जल प्रभारी उप अभियंता अतुल चोपड़ा द्वारा अनुचित व्यवहार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार जल प्रभारी को वार्ड में पहुंचकर हालात का जायजा लेने की गुजारिश भी की गई, जिसके जवाब में वह खुद को व्यस्त होने का हवाला देकर आने में असमर्थता जाहिर करते हैं। पार्षद का कहना है कि हालात सामान्य नहीं होने पर आंदोलन का रूख किया जाएगा। 

वार्ड की महिला नागरिक सुनिता बाई ने कहा कि पानी की किल्लत से वार्ड के लोग परेशान हैं। नल से पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण स्थिति बिगड़ गई है। नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने शिकायत के संबंध में कहा कि जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा। अफसरों को टैंकर की संख्या में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news