रायपुर

परीक्षा को परीक्षा की दृष्टि से लेना विद्यार्थियों के हित में-डॉ. पांडेय
29-May-2021 5:14 PM
परीक्षा को परीक्षा की दृष्टि से लेना विद्यार्थियों के हित में-डॉ. पांडेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मई। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन द्वारा संचालित विप्र कला ,वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में रजत जयंती वर्ष पर आईक्यू एसी के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय वेबीनार में ऑनलाइन परीक्षा के संदर्भ में विद्यार्थियों के शंका और समस्याओं का समाधान करते हुए डॉ. गिरीश कांत पांडेय (कुलसचिव पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर) ने कहा कि परीक्षा के लिए विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा केंद्र दूर होने पर या किसी कारण से ना जा पाने की स्थिति में उत्तर पुस्तिका स्वयं बना सकते हैं ,उत्तर पुस्तिका 32 पेज से ना अधिक होना चाहिए ना कम ।और उत्तर पुस्तिका का मुख्य पृष्ठ का प्रिंट विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। वह प्रिंट करा सकते हैं ,प्रिंट ना कराने की स्थिति में उसे हाथ से भी बनाया जा सकता है। परीक्षा टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। जिस दिन जिस विषय का परीक्षा है ,उस दिन प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट में, महाविद्यालय के वेबसाइट या व्हाट्सएप ग्रुप में विद्यार्थियों को मिल जाएगा। विद्यार्थी निर्धारित तिथि को ही 3 घंटे के निर्धारित समय में ही उत्तर लिखने का प्रयास करें । विद्यार्थी परीक्षा को परीक्षा की दृष्टि में लेंगे, तो यह उनके हित में है ।

उत्तर पुस्तिका का फोटो कॉपी या कंप्यूटर से टाइप किया हुआ मान्य नहीं होगा। विद्यार्थी को स्वयं हस्तलिखित उत्तर पुस्तिका ही जमा करना है। वह अगर दूसरे से उत्तर पुस्तिका लिखाता है तो नकल प्रकरण का केस बन सकता है ।परीक्षा समाप्ति पर 5 दिन के अंदर उत्तर पुस्तिका आपको परीक्षा केंद्र में जमा करना है। ज्यादा अच्छा है , परीक्षा समाप्ति के दूसरे दिन ही आप उत्तर पुस्तिका जमा करना प्रारंभ कर दें । अगर परीक्षा केंद्र तक आप पहुंच नहीं पा रहे हैं तो  डाक द्वारा ,स्पीड पोस्ट द्वारा आप उत्तर पुस्तिका भेज सकते हैं।

बारिश के मौसम में उत्तर पुस्तिका को सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन में पैक करके लिफाफे में पैक करें।

उत्तर पुस्तिका पोस्ट करने की तिथि परीक्षा समाप्ति के 5 दिन के अंदर का होना चाहिए। इसके बाद उत्तर पुस्तिका अगर 15 या20 दिन में भी परीक्षा केंद्र को मिलता है, तो वह  परीक्षा केंद्र स्वीकार करेगा ।उत्तर पुस्तिका कुरियर ना करें, उस स्थिति में 5 दिन के अंदर ही उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र में पहुंचना चाहिए ।डाक द्वारा उत्तर पुस्तिका भेजने पर गुम होने की स्थिति में विश्वविद्यालय या परीक्षा केंद्र की कोई जवाबदारी नहीं होगी । विद्यार्थियों के हित में परीक्षा परिणाम भी अति शीघ्र जारी करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि अगला सत्र अधिक विलंब ना हो। अगले सत्र का अध्यापन अध्ययन  अगस्त  से प्रारंभ किया जा सके, इसका प्रयास विश्वविद्यालय कर रहा है । इसके पूर्व स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ मेघेश तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी विप्र महाविद्यालय अपने रजत जयंती वर्ष में 1200 से अधिक विद्यार्थियों को अध्ययन अध्यापन का लाभ दे रहा है।

यह विश्वविद्यालय का सराहनीय प्रयास के कारण संभव हुआ।  विगत वर्ष कठिन परिस्थिति में ऑनलाइन परीक्षा संपन्न करने के बाद परीक्षा परिणाम घोषित करके ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ किया जा सका ।ऑनलाइन पढ़ाई के बाद वर्तमान में अभी भी उसी विषम स्थिति के कारण ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय व्यवस्थित तरीके से कर रहा है ।इसके लिए कुलपति महोदय और कुलसचिव महोदय बधाई के पात्र है । ऑनलाइन परीक्षा के संदर्भ में विद्यार्थियों के समस्याओं का समाधान हेतु यह वेबीनार का आयोजन किया गया है ।

इस अवसर पर डॉ .उषा दुबे (पूर्व विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर) ने कहा महामारी के संकट के दौरान भी अध्ययन अध्यापन को नियमित एवं व्यवस्थित तरीके से संचालित करना और वार्षिक परीक्षा जैसे जटिल कार्य को भी सहस तरीके से संपन्न कराना, यह विश्वविद्यालय का सराहनीय प्रयास है ।अत: इसमें सभी महाविद्यालय प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को सहयोग करना चाहिए और शैक्षणिक गतिविधियों का स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए । वेबीनार में बड़ी संख्या में प्राध्यापक के साथ विद्यार्थियों यू ट्यूब लाइव के माध्यम से जुड़े रहे । वेबीनार का सफल संचालन डॉ. दिव्या शर्मा ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news