रायपुर

लागत कम के साथ वातावरण को दूषित होने से बचाएगा इफको नैनो यूरिया-डॉ.बाजपेयी
29-May-2021 6:12 PM
लागत कम के साथ वातावरण को दूषित होने से बचाएगा इफको नैनो यूरिया-डॉ.बाजपेयी

रायपुर, 29 मई।  इंडियन फारमर्स फर्टिलाईजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) रायपुर द्वारा नेना यूरिया, महत्व एवं उपयोग विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय संचालक डॉ. आरके बाजपेयी शामिल हुए। उनका कहना है कि प्रदेश में अधिकांश क्षेत्र रकबा धान का होने के कारण उपयोग किए गए यूरिया का लगभग 70 प्रतिशत फसल में काम नहीं आता एवं वातावरण को दूषित करता है। 

इफको नैनो यूरिया के पत्ती में 2-4 प्रतिशत छिडक़ाव द्वारा उपयोग से उर्वरक उपयोग क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। वहीं डॉ. रमेश रालिया द्वारा इफको नैनो यूरिया के महत्व एवं फसल उत्पादन में इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी। 

इस अवसर पर योगेन्द्र कुमार, विपणन निदेशक इफको नई दिल्ली ने इफको के द्वारा विकसित किए गए नए उत्पादों विशेषकर समुद्री घास से निर्मित उत्पाद सागारिका के उपयोग पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम में किसानों के साथ-साथ कृषि तकनीकि से जुड़े वैज्ञानिक, विद्यार्थी सहित कृषि एवं सहकारिता से संबंधित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news