राजनांदगांव

रेत माफियाओं को संरक्षण देने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई- ओस्तवाल
29-May-2021 6:30 PM
रेत माफियाओं को संरक्षण देने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई- ओस्तवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने अवैध रेत उत्खनन माफियाओं को संरक्षण देने वाले जिले के खनिज विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर से की।

श्री ओस्तवाल ने मुख्यमंत्री बघेल एवं प्रभारी मंत्री अकबर से मांग करते कहा कि राजनांदगांव जिले में लीज एरिये से अधिक एरिये में रेत से तेल निकालने वाले अवैध उत्खनन माफियाओं/रायल्टी चोरी करने एवं रेत को अनाप-शनाप रेट में बेचने आदि का मामला उजागर हो रहा है। उक्त मामलों को तत्काल संज्ञान में लेते कांग्रेस शासन की छवि को खराब करने वाले जिले के खनिज विभाग के अधिकारी / अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कांग्रेस पार्टी - शासन हित एवं जनहित में तत्काल ठोस कार्रवाई एवं सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन के अनुसार संपूर्ण मामले की जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। साथ ही रेत माफियाओं द्वारा जो नियम विरूद्ध रेत डंप कर जिन-जिन स्थानों पर रखा गया है। उन स्थानों पर युद्ध स्तर पर ठोस कार्रवाई का निर्देश भी जारी किया जाए।

श्री ओस्तवाल ने जारी विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री बघेल एवं प्रभारी मंत्री अकबर से कहा कि जिले में रेत से तेल निकालने एवं खनिज विभाग में वर्षों से भाजपा शासन के जमे भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के संरक्षण में अवैध रेत खनन माफियाओं द्वारा दिन-रात नदियों का सीना चीरकर सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन इन भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में जो रेत के नाम पर आम जनता को लूटा जा रहा है और कलेक्टर इन सब मामलों में पूरी तरह से मौन क्यों साधे हुए है?
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news