राजनांदगांव

दोहरा मापदंड अपनाना समझ के बाहर - चौधरी
29-May-2021 6:31 PM
दोहरा मापदंड अपनाना  समझ के बाहर - चौधरी

राजनांदगांव, 29 मई। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने जिला प्रशासन के दोहरे मापदंड को आड़े हाथों लेते कहा कि शहर और ग्रामीण तथा दुकानदार एवं ठेला खोमचा के लिए जिला प्रशासन अनावश्यक रूप से प्रतिबंध लगाकर अपनी प्रतिष्ठा को स्वयं ही प्रश्न चिन्ह लगा लिया है। 

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि एक ओर जहां रोज कमाने खाने वाले, ठेला-खोमचा वालों को प्रतिबंधित किया हुआ है। वहीं पर गांव में सब्जी बाजार को प्रतिबंधित कर दिया है। जबकि शहर में सब्जी बाजार ओवरब्रिज के नीचे लग रहा है। एक ही समय में दोहरा मापदंड अपनाना समझ के बाहर है, जब बाजार में सुबह 6 से 5 बजे शाम तक ठेला वाले घूमकर व्यवसाय करते हैं और सब्जी वाले,  फल वाले स्थाई रूप से एक जगह खड़े होकर व्यवसाय करते हैं। ऐसे में संध्या 5 से रात्रि 8 बजे तक गुपचुप, चाट, दाबेली, मोमोज, भेलपुरी, कुल्फी और बर्फ  वालों को प्रतिबंधित करना, गरीब वर्ग के ऊपर बहुत बड़ा अन्याय है। ज्ञात हो कि यह तबका रोज कमाने खाने वालों की श्रेणी में आते हैं। 

इसी तरह ग्रामीण बाजारों में सब्जी दुकान लगाने पर भी प्रतिबंध समझ से बाहर है। जिलाधीश श्री वर्मा को इस विसंगति के ऊपर अविलंब ध्यान देना चाहिए तथा  जियो और जीने दो के सिद्धांत पर अमल लाते गरीबों के लिए जल्द ही आशा के अनुरूप निर्णय लिया जाना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news