राजनांदगांव

सीआरसी में श्रवण बाधित बच्चों के लिए सीआरई कार्यक्रम का आयोजन
29-May-2021 6:33 PM
सीआरसी में श्रवण बाधित बच्चों के लिए सीआरई कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगता सशक्तिकरण संस्थान के अधीन संचालित समेकित क्षेत्रीय केंद्र राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा 27 एवं 28 मई को सीआरसी राजनांदगांव में कोविड-19 और भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के नियमानुसार 2 दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम श्रवण बाधित बच्चों के लिए शीघ्र जांच और शीघ्र निदान विषय पर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों से 91 रिहेबिलिटेशन प्रोफेशनल शामिल हुए।

इस अवसर पर सीआरई वेबीनार कार्यक्रम का शुभारंभ कुमार राजू निदेशक द्वारा किया गया। वेबीनार कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 4.30 बजे तक विभिन्न विभागीय विशेषज्ञों सहायक प्राध्यापक राजेंद्र कुमार प्रवीण, विशेष प्रशिक्षक प्रसादी कुमार महतो, श्रीदेवी गोडिशाला सहायक प्राध्यापक, गजेन्द्र कुमार साहू, अभिनंदन नायक समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव एवं इमरान अंसारी, सच्चिदानंद सिन्हा पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांगता के क्षेत्र में विस्तृत चर्चा की गई। अंतिम दिन धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक गजेन्द्र कुमार साहू द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news