राजनांदगांव

जनभागीदारी से ही कोरोना पर नियंत्रण संभव हो सका है- मधुसूदन
29-May-2021 6:37 PM
जनभागीदारी से ही कोरोना पर नियंत्रण संभव हो सका है- मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने जिले के सभी नागरिकों को धन्यवाद देते कहा कि कोविड-19 की समस्या जनता, व्यापारियों, उद्योगपतियों, जनप्रतिनिधियों, शासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, निगम कर्मचारी व मीडिया की सकारात्मक भूमिका से ही कोरोना नियंत्रित हो सका है। आज कोरोना संक्रमण में जो गिरावट आई है, वह सबके सम्मिलित प्रयास के कारण ही संभव हुआ है। वर्तमान में अब हम अनलॉक के तरफ  तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उसमें भी लॉकडाउन पुन: अपनी-अपनी जिम्मेदारी ठीक उसी तरह से निभाने की आवश्यकता है, जैसे लॉकडाउन में सतर्क होकर निभाई है, ताकि संक्रमण और न बढ़ सके।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते समाज के सभी वर्ग ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। यही एक कारण है कि कोविड-19 वर्सन-2 को मात देने में हम सफल हो सके हैं। अब हमें सोचना है कि लोगों की सुरक्षा के साथ ही उनकी आजीविका, आर्थिक, व्यापारिक गतिविधियां कैसे आगे बढ़े, इसकी चिंता हमें करते समय यह भी ध्यान रखना होगा कि लोगों को रोजगार, व्यापार और रोटी मिले। वहीं इसके लिए जितना संभव हो उतना एहतियात बरतने की आवश्यकता भी है, ताकि संक्रमण न बढ़े। कोरोना अब भी खतरनाक बना हुआ है। हमारी कोई भी चूक इसे और बढ़ा सकती है हमारे देश, समाज, परिवार को क्षति पहुंचा सकती है, इसलिए आवश्यकता इस बात की है हम सतर्क रहें।

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कोरोना नियंत्रित भी रहा है, तब भी इस समय आवश्यकता इस बात की है कि हम मास्क लगाएं एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखें और हमेशा हाथ को साबुन से धोते रहे। इसके बिना हम कोविड-19 के संक्रमण को कम नहीं कर सकते।

श्री यादव ने जनता से अपील की है कि जहां तक टीकाकरण का सवाल है, मैं यही अनुरोध करना चाहता हूं कि जिसे भी प्रोटोकॉल के तहत टीका लगाना चाहिए उन्हें बिना किसी डर या भय के टीका लगवाना चाहिए यह सही है कि कुछ लोगों ने टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति निर्मित किया, लेकिन यह सही नहीं है। इस बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण सबसे सही उपाय है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि टीका लगवाएं और अपने आपको सुरक्षित करें। संक्रमण से बचने के जो किए जा रहे हैं, उसे मानना उसके अनुसार जीवन पद्धति को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन जो आगे न हो हम सभी को ध्यान रखने की आवश्यकता है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि संक्रमण से बचने व बचाने में मददगार हो, ताकि हमारा देश सुरक्षित हो सके। मुझे उम्मीद है कि हम सब कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय करने में सफल होंगे। देश, समाज और परिवार को सुरक्षित रखेंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news