राजनांदगांव

अंबागढ़ चौकी में बन रहा 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
29-May-2021 6:38 PM
अंबागढ़ चौकी में बन रहा 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
अंबागढ़ चौकी के नक्सल प्रभावित सुदूरवनांचल क्षेत्र में नागरिकों को पास में ही स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे आसपास के ग्रामवासियों को तत्काल मेडिकल उपचार प्राप्त होगा। विकासखंड मुख्यालय में 5 एकड़ कैम्पस में ढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है।

 कलेक्टर टीके वर्मा ने अपने साप्ताहिक दौरे में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। भवन का निर्माण प्रगति पर है। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि शेष निर्माण कार्य पूरा कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ करें। जिससे जल्द ही लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि 30 बेड में कुछ बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखे। जिससे तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा। बीपीएम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण ग्राऊंड और फस्र्ट फ्लोर में किया गया है। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन युक्त 30 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। जिसमें पाईप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन मरीजों के बेड तक पहुंचेगा। वहीं लैब रूम, ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे रूम, डेंटिस्ट रूम, मेडिसिन रूम, महिला आपातकालीन रूम, पुरूष वार्ड, लेबर रूम, लेबर वार्ड सहित अन्य सुविधा दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बनने से आसपास के नागरिकों को तत्काल अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर एसडीएम मोहला सीपी बघेल, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना क्रमांक 2 पीपी खरे, कार्यपालन अभियंता आरईएस श्री एस घोष, नायब तहसीलदार श्री एचएन खुटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news