राजनांदगांव

कलेक्टर ने सडक़ का किया मुआयना
29-May-2021 7:33 PM
कलेक्टर ने सडक़ का किया मुआयना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
नक्सल प्रभावित सुदूर वनांचल क्षेत्र विकासखंड मानपुर के अनेक क्षेत्र में रोड निर्माण होने से गांव अब शहर तक जुड़ गए हैं। कलेक्टर टीके वर्मा ने विकासखंड मानपुर में विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत निर्माण किए सडक़ का मुआयना किया। 

उन्होंने नवनिर्मित सडक़ के अंतिम छोर में बसे गांव तक पहुंचकर सडक़ का निरीक्षण किया। सडक़ों के जाल से बहुत से गांव विकासखंड मुख्यालय से जुड़ सकेंगे और इन दूरस्थ इलाकों में मूलभूत सुविधाएं सुगम मिलने से इस क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। 

कलेक्टर वर्मा ने जिला मुख्यालय के अंतिम छोर औंधी से सरखेड़ा, सरखेड़ा से पेंदोड़ी और ग्राम आमाकोड़ो तक पहुंचकर सडक़ का निरीक्षण किया। इन गांव में पहुंचकर उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा की एवं वहां मिलने वाली सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि सडक़ों और पुलियों के निर्माण होने से बारिश के दिनों में भी गांव मुख्यालय से कनेक्ट रह सकेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य सामग्री की सुविधा बाधित नहीं होगी। 

इस अवसर पर एसडीएम मोहला सीपी बघेल, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर डीडी मंडले, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना क्रमांक 2 पीपी खरे, कार्यपालन अभियंता आरईएस एस घोष, तहसीलदार सुरेन्द्र उर्वशा, नायब तहसीलदार सृजल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news