महासमुन्द

18 गांवों में सूखा राशन व स्वच्छता किट वितरित
29-May-2021 7:44 PM
18 गांवों में सूखा राशन व स्वच्छता किट वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 मई।
महासमुंद ब्लाक के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों के 18 गांवों में किस्टोन फाऊंडेशन व प्रेरक समिति के सहयोग से विशेष कोरोना प्रभावित परिवार, एकल महिला, दिव्यांग व कोरोना से पीडि़त, होम आईसोलेशन में रह रहे सदस्यों को 19 प्रकार का सूखा राखन व स्वच्छता कीट के साथ एक-एक परिवार को 100-100 रुपए का सहयोग किया गया। 

इसके बारे में हेमलता राजपूत कहती हैं कि सबसे पहले एक सर्वे सूची पंचायत प्रतिनिधि के सहयोग से बनाया गया।  उन्हें राहत सामग्री व स्वच्छता किट इस उद्देश्य के तहत दिया गया कि लोग लाकडाउन में भूखे न रहे। लाकडाउन में उन्हें मदद करना अति आवश्यक था। सभी 18 गांवों से चयनित परिवार जिनकी संख्या 812 के बीच थी, उन्हें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के समक्ष राशन वितरण किया गया। 

ग्राम पंचायत चुहरी के आश्रित गांव बोरिद, कर्राडीह के कुछ ग्रामीणों के अलावा इस काम में ग्राम पंचायत सरपंच बंदेश्वरी ध्रुव, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक.1 अजय मंगल ध्रुव, ग्राम पुसेराडीह सरपंच ऋषि कुमार पटेल, पंच नाथूराम ध्रुव, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव का सहयोग रहा। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news