महासमुन्द

छत्तीसगढ़ सरकार नहीं दे रही केन्द्र का चावल-चोपड़ा
29-May-2021 7:48 PM
छत्तीसगढ़ सरकार नहीं दे रही केन्द्र का चावल-चोपड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 मई। 
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा करोना काल में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक राशनकार्डधारियों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल दिए जाने की घोषणा के उपरांत भी राज्य सरकार द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है, बल्कि उसमें भी कटौती की जा रही है। 

उक्त मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक व पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, द्वारा कलेक्टर कार्यालय के खाद्य विभाग पहुंचकर खाद्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर केंद्र सरकार द्वारा घोषित प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल की जानकारी दी।

एक विज्ञप्ति जारी कर डॉक्टर चोपड़ा ने बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा जो 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन दिया जा रहा है, उसमें अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन दिया जा रहा है, लेकिन प्राथमिकता राशन कार्डधारियों को जिनके घर में 3 सदस्य हैं, उनको केंद्र सरकार की सहायता राज्य सरकार द्वारा नहीं दिया जा रही है। 

जिनके परिवार में 3 से ज्यादा सदस्य हैं उनको 5 किलो के बजाय सिर्फ  3 किलो चावल ही दिया जा रहा है। इस तरह राज्य सरकार  केंद्र सरकार द्वारा आबंटित राशन में घपला व कटौती कर अपना जेब भरने का कार्य कर रही है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news