महासमुन्द

बसना ब्लॉक के संतपाली में आज ही के दिन मिला था कोरोना का पहला मरीज
29-May-2021 7:49 PM
बसना ब्लॉक के संतपाली में आज ही के दिन मिला था कोरोना का पहला मरीज

एक साल में कोरोना से 340 मौतें, महासमुंद ब्लॉक में संक्रमण व मौत दोनों ज्यादा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 मई।
जिले में कोरोना संक्रमण को आज एक साल पूरे हो गए। आज ही के दिन 29 मई को जिले में कोरोना के पहले संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई थी। प्रात: 11 बजे कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले के पत्रकारों को तत्कालीन कलेक्टर कार्तिके या गोयल ने बसना के संतपाली गांव में एक 47 वर्षीय तेजराम के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। तेजराम बुड़ेक 16 मई को मुंबई से लौटे थे। 

उन्हें गांव में ही बने क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया था। 18 मई 2020 को उसका आरटीपीसीआर सैंपल भेजा गया था और 29 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे माना स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया था।

महासमुंद में इस एक साल में कोरोना के कुल 30 हजार 209 संक्रमित सामने आए हैं। इसमें 70 ऐसे मरीज भी हैं, जो अन्य जिले के हैं। जिले में कोरोना के 30 हजार 139 मरीज मिले। इस साल अप्रैल और मई 2021 में ही कुल 19 हजार 767 मरीज मिले। जबकि पिछले साल 10 महीने में कुल 10 हजार 442 मरीजों की पहचान हुई थी। महासमुंद जिले में अब तक 27 हजार 880 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। हालांकि जिले में 340 लोगों ने कोविड के कारण अपनी जान गंवाई है। महासमुंद जिले में पिछले 1 वर्ष में कुल 2 लाख 87 हजार 928 लोगों के सैंपल लेकर जांच किए गए। इस जांच के दौरान कुल 30 हजार 139 लोग पॉजिटिव मिले। मतलब महासमुंद जिले में जितने सैंपल लेकर जांच की गई, उसमें से 10.46 फीसदी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news