महासमुन्द

पोस्ट कोविड व ब्लैक फंगस के डर में रोजाना 20 से अधिक लोग काउंसलर के पास पहुंच रहे
29-May-2021 7:53 PM
पोस्ट कोविड व ब्लैक फंगस के डर में रोजाना 20 से अधिक लोग काउंसलर के पास पहुंच रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 मई।
जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड व ब्लैक फ ंगस के डर में रोजाना 20 से अधिक की संख्या में लोग काउंसलर के पास पहुंच रहे हैं। लंबे लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद अब जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए जिला अस्पताल में काउंसलर की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा गत एक सप्ताह से शुरू की गई है। जिसमें किसी भी तरह की समस्या होने पर कोई भी मरीज एक्सपर्ट काउंसलर से मिल सकते हैं। एक्सपर्ट आपकी समस्या को पहचानकर संबंधित एक्सपर्ट के पास भेजेगा। भले ही अभी काउंसिलिंग सेवा का लाभ लेने वालों की संख्या कम ही है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस सुविधा से आगे भी लोगों को राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि संक्रमण के दूसरे लहर के बचाव व रोकथाम के लिए गत 14 अप्रैल से लॉकडाउन लागू किया गया है। इसी दिन से ही जिला अस्पताल का ओपीडी सेवा भी बंद है। जानकारी के अनुसार जिले में अब धीरे-धीरे एक्टिव केसेस भी कम हो रहे हैं, लेकिन कोरोना से ठीक हुए लोगों को पोस्ट कोविड की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा जिला अस्पताल में काउंसलिंग की सुविधा शुरू की गई है। 

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. एन के मंडपे का कहना है कि काउंसलिंग की सेवा गत सप्ताह भर से शुरू की गई है। इसकी सेवा ओपीडी के समय में ही प्राप्त होगी। किसी भी तरह की समस्या को लेकर लोग काउंसलर से मिल सकते हैं, जो आपकी समस्या के अनुसार आपको संबंधित एक्सपर्ट के पास भेजेंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news