राजनांदगांव

18 प्लस नहीं पहुंच रहे टीका लगवाने, वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी
30-May-2021 6:03 PM
18 प्लस नहीं पहुंच रहे टीका लगवाने, वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी

अंबागढ़ चौकी, 30 मई। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ब्लॉक में वैक्सीन का कहीं टोटा नहीं है, पर टीकाकरण केंद्रों में 18 प्लस आयु वर्ग के लोग वैक्सीन लगाने नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की रफ्तार सुस्त हो गई है। 

पिछले सप्ताहभर से टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाने वालों की संख्या दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है। सप्ताहभर से टीकाकरण केन्द्रों में टीका लगाने वालों की संख्या दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है। केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वैक्सीन लगाने वालों की राह देख रहे हैं, पर ब्लॉक के टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन लगाने वालों की संख्या डबल डिजीट तक पहुंच नहीं पा रही है। जिससे वैक्सीन केन्द्रों में वीरानी का माहौल है और कर्मचारी समय खाली बैठे केवल लोगों की राह ताक रहे हैं।

एक मई से वैक्सीनेशन का चौथा दौर शुरू हो गया था। इस चरण में 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो ब्लॉक के हर टीकाकरण केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन है। हर दिन कम से कम 50 लोगों को टीका लगाया जा सकता है, लेकिन लोगों में उत्साह का अभाव है। जिससे केन्द्रों में वीरानी का माहौल है। केन्द्रों में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी पूरे दिन लोगों का इंतजार कर रहे हैं। 

बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने कहा कि ब्लॉक में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है, लेकिन सप्ताहभर से केन्द्रों में टीकाकरण की गति धीमी हो गई है। विभाग द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकड्डों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news