महासमुन्द

अघरिया समाज ने कोविड केयर सेंटर को दी एंबुलेंस
30-May-2021 6:37 PM
अघरिया समाज ने कोविड केयर सेंटर को दी एंबुलेंस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 30 मई।
स्थानीय कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए अघरिया समाज द्वारा एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है। शुक्रवार को अघरिया समाज भवन में विधिवत पूजा अर्चना कर इसका उद्घाटन किया गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी स्थानीय कोविड सेंटर में नगर के आशीष अग्रवाल द्वारा एक इनोवा कार चालक एवं ड्राइवर के साथ नि:शुल्क भेंट की थी।

अघरिया समाज द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अघरिया समाज द्वारा दी गई। एंबुलेंस के संचालन के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल चोपलाल चौधरी खिरोद्र पटेल, नरेश नायक ईश्वर पटेल शामिल हैं। समाज की ओर से एंबुलेंस का संचालन नो लास नो प्रॉफिट के आधार पर किया जाएगा किन्तु जरुरत मंद लोगों को नि:शुल्क सेवा प्रदान की जायेगी।

एसडीएम श्री गोलछा ने अघरिया समाज के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समाज की यह पहल अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है।
इस अवसर प्रेम शंकर पटेल पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष, एसडीओपी पुपलेस पात्रे, तहसीलदार टीआर देवांगन एवं बीएमओ तारा अग्रवाल सहित अघरिया समाज के सभी पदाधिकारी एवम सदस्य उपस्थित थे।ज्ञात हो कि कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने क्षेत्रवासियों को चिंता में डाल दिया था। लिहाजा क्षेत्र के प्राय: सभी समाज ने शासन द्वारा प्रारंभ किए गए कोविड केअर सेंटर में सुविधाएं बढ़ाने मुक्त हस्त से दान दिया है। इसके अलावा व्यापारी एकता मंच कर्मचारी संगठनों के साथ सक्षम लोगों ने मुक्त हस्त से दान कर सेंटर में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने एवं डॉक्टरों की ड्यूटी सुनिश्चित करने में अपना अपना योगदान दिया है। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news