महासमुन्द

महंगाई को रोकने, नियंत्रित करने ठोस कदम उठाए सरकारें-भूपेन्द्र
30-May-2021 7:32 PM
 महंगाई को रोकने, नियंत्रित करने ठोस कदम उठाए सरकारें-भूपेन्द्र

महासमुंद, 30 मई। आम आदमी पार्टी के महासमुंद जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चंद्राकर ने कहा है कि ’ केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भूपेश सरकार की महंगाई के खिलाफ  उचित नीति नहीं बनाने के कारण प्रदेश की जनता महंगाई से काफी त्रस्त है। 

केंद्र में जब से मोदी सरकार ने देश की बागडोर सम्हाली है तब से डीजल,पेट्रोल, रसोई गैस से लेकर दैनिक जीवन की किराना सामानों की कीमतें नित नए आयाम स्थापित करती चली जा रही हैं। महंगाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हर छोटे, मझोले परिवार को प्रभावित करने वाली जरूरी चीजें सहित दवाइयों की कीमत भी आसमान छूने लगी है। आम जनता को भोजन के लिए सोचना पड़ रहा है।

सरसों तेल जो 2014 में 80 से 90रु लीटर थी अभी 2021 मे 180 रुपए, अरहर दाल 2014 में 65..74 रु किलो थी जो अभी 2021 में 130 से 150 रु. की हो गई है। चना दाल 14 में 46 रु. थी जो अब 100 की हो गई है। सभी खाद्य सामानों के दाम कई गुनी बढ़ी हैं। अत:आम आदमी पार्टी केन्द्र सरकार व छत्तीसढ़ राज्य सरकार के इस महंगाई नीति का विरोध करती है और मांग करती है कि तत्काल इस महंगाई को रोकने, नियंत्रित करने ठोस कदम उठाए। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news