सारंगढ़-बिलाईगढ़

आकर्षक स्वीप तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए कलेक्टर-एसपी
27-Apr-2024 2:59 PM
आकर्षक स्वीप तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए कलेक्टर-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 27 अप्रैल। सारंगढ़ विकास खंड के ग्रापं छिंद में शाम को विधानसभा स्तरीय वृहद मतदाता जागरूकता कार्य क्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, स्वीप जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में दिव्यांग और सियान मतदाताओं को शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। ततपश्चात सभी अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में ग्रीन बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

ज्ञात हो कि अतिथियों की आगवानी एनआरएलएम समूह की दीदियों व स्काउट गाइड द्वारा स्वीप तिरंगा यात्रा के जोश, उमंग व हर्षोल्लास साथ की गई और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई। श्री साहू ने मंच को संबोधित करते हुए कहें छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा। यहां ग्राम छिंद एवं आसपास गांव के दाई, दीदी,भैया मनल जय जोहार। एक भी मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करने नहीं छूटना चाहिए। सभी उत्साह पूर्वक अपने पसंद के प्रत्याशी को बिना कोई लालच, भय, दबाव के वोट देवे। आप सभी की कोशिश होनी चाहिए की हर हालत में अपने परिवार, आस पड़ोस सहित सभी मतदाता मतदान करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू ने कहा कि बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। फोन नंबर 1950 में फोन करके भी मतदाता की जान कारी ले सकते हैं। आगामी 7 मई को सभी लोग जरूर मतदान करें। मतदान केंद्र में सभी सरकारी सुविधा आयोग द्वारा की गई है, जिसमें रैंप, पेयजल,टेबल, बेंच, शौचालय आदि शामिल है।

कार्यक्रम में महिला व बाल विकास विभाग के 25 नववधु मतदाताओं को कलेक्टर ने स्वीप सुहागन किट प्रदाय किया गया। समस्त सियान, दिव्यांग मतदाताओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सहऔषधियों की व्यवस्था स्वास्थ्य और आयुष विभाग द्वारा की गई। मतदाताओं को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम में स्वीप अभियान में उल्लेखनीय योगदान हेतु अधिकारियो कर्मचारियो को सम्मान पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया गया। बिहान समूह और नववधु मतदाताओं ने एक चक्र बना कर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एसएन भगत, महिला बाल विकास अधिकारी बिजेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त आजा कल्याण विभाग आशीष बनर्जी, एबीईओ मुकेश कुर्रे, विद्यालय प्राचार्य व बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन उप संचालक, समाज कल्याण विभाग विनय तिवारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ सीईओ संजू पटेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पुरुषोत्तम स्वर्णकार द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news