सारंगढ़-बिलाईगढ़

मुड़ा तालाब जीर्णोद्धार गहरीकरण पिंचिंग कार्य का निरीक्षण
26-Apr-2024 3:42 PM
मुड़ा तालाब जीर्णोद्धार गहरीकरण पिंचिंग कार्य का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 अप्रैल। नगर के मुड़ातालाब जीर्णोद्धार, गहरीकरण पिचिंग सौंदर्यीकरण कार्य के निरीक्षण हेतु अधीक्षण अभियंता श्याम लाल पटेल का रायपुर से सारंगढ़ आगमन हुआ।

अधीक्षण अभियंता श्याम पटेल के साथ मुड़ा तालाब जीर्णोद्धार कार्य देखने के लिए मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे, उपअभियंता उत्तम कुमार कंवर, टाइम कीपर, ठेकेदार कार्य स्थल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता श्याम पटेल द्वारा कार्य को देखते हुए कार्य की सराहना की। नपा अधिकारी पांडे ने बताया कि 2 करोड़ 65 लाख 33 हजार का यह कार्य है जिसमें पिंचिंग कार्य 1 करोड़ 30 लाख, चैन इन फेसिंग 75 लाख , फुटपाथ निर्माण 13 लाख 64 हजार, लाइटिंग 18 लाख 50 हजार के साथ ही साथ अन्य कार्य सम्मिलित है।

अधीक्षण अभियंता श्याम पटेल ने कहा कि कार्य में गुणवत्ता दिखनी चाहिए और कार्य को बरसात से पूर्व जैसे पिचिंग और बाउंड्री दीवाल का काम पूरा करें। कार्य में पूरी तरह से गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। नपां उप अभियंता कंवर ने अधीक्षण अभियंता के समक्ष यह बात कही कि कार्य को समय में पूरा करवाने और क्वालिटी पूर्ण कार्य करवाना मेरी जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद अमित तिवारी ने कहा कि उक्त निर्माण कार्य सारंगढ़ नगर वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news