छत्तीसगढ़ » सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 अगस्त। राज्य पोषित जैविक खेती मिशन योजना के अंतर्गत कलस्टर ग्राम धाराशिव (बिलाईगढ़) में 100 एकड़ में जैविक खेती का प्रदर्शन कराया गया है, जहां किसानों को सुगंधित विपुल उत्पादन किस्म का देव भोग धान का खेती कराया गया है। प्रदर्शन के माध्यम से कम खर्च में अधिक ऊपज के साथ बिना रासायनिक खाद दवा के जैविक उपज लिया जाना है ।
किसानों को उन्नत तकनिकी खेती की जानकारी देने कृषक प्रशिक्षण कृषि विभाग बिलाईगढ़ द्वारा आयोजित किया गया जहां कलस्टर ग्राम के चयनित कृषक भारी संख्या में शामिल हुये।
प्रशिक्षकों द्वारा जैविक खाद,जैविक दवा बनाने की विधि बताई गयी एवं सभी आवश्यक सावधानियों को अपनाने प्रेरित किया गया। मौके पर प्र.वरिष्ठ कृषि वि.अ. कृष्ण कुमार साहू, सरपंच बरतराम यादव, बीटीएम प्रकाश थवाईत, प्रदर्शन प्रभारी बीपीएस कंवर, हरिश, प्रिया भगत सहित लोचन प्रसाद पटेल, लोचराम पटेल, रूपसिंह साहू, मनहरण यादव आदि कृषक भारी संख्या में शामिल हुये यह जानकारी शेखर सुमन सिंह रात्रे ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 11 अगस्त। साइंस कॉलेज बिलासपुर में आयोजित होने वाली राज्य पुरस्कार स्काउट जांच परीक्षा में प्रभारी शिक्षक समय लाल काठे के साथ 25 स्काउट सकुशल शिविर में पहुंच चुके हैं।
बालक हाईस्कूल सरिया से देवा मेहर, सत्यम दुबे, शिवम दुबे, उमाकांत यादव, समीर टंडन, हाईस्कूल देवगांव से अमन पटेल, मधुसूदन निषाद, हाईस्कूल घरजरा से महेंद्र प्रताप, रमेश सिदार, विश्वनाथ भोई, उमेश बारीक, जितेंद्र साहू, विकास साहू, कृष जाटवर,आयुष सिदार,हाईस्कूल पुरगांव से चमन कुमार पाटले, दुर्गेश वर्मा, हरीश खोटे, विनय कुर्रे,दिनेश कुमार चेलक, धोबनी से लोचन निराला, हाईस्कूल सरसीवा से दुर्गेश लहरे, के पी बंधापाली से प्रेम मालाकार, ओम पटेल, पीयूष मालाकार सभी बच्चों ने 10 वर्ष की उम्र पूर्ण करने के उपरांत स्काउटिंग में प्रवेश लेकर पूर्ण अनुशासन में रहते हुए दीक्षा संस्कार, प्रथम द्वितीय और तृतीय सोपान की जाँच परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के पश्चात इस राज्य स्तरीय जांच परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र हुए हैं। इस परीक्षा में सफल होने पर उन्हें वार्षिक परीक्षा में 10 अंक बोनस प्राप्त होता है एवं समस्त शासकीय गतिविधियों में विशेष प्राथमिकता दी जाती है।
स्काउट लीडर ट्रेनर पूनम सिंह साहू ने बताया कि यह जांच परीक्षा 8 से 12 अगस्त तक संचालित होगा जिसके शिविर संचालक राज्य संगठन आयुक्त सी एल चंद्राकर के साथ सफल बनाने के लिए बहुत ही अनुभवी 10 सहायक शिविर संचालक सम्मिलित है, जिसमें सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग से 125 स्काउट एवं सभी जिलों से एक-एक प्रभारी स्काउटर सम्मिलित हुए हैं। सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक मौखिक एवं लिखित परीक्षाएं प्रायोगिक कार्य आयोजित किए जाएंगे। समस्त गतिविधियों में सफल होने पर उनके नाम पर प्रतिवेदन राज्य मुख्यालय को भेजा जाएगा। राज्य मुख्यालय संघ संतुष्ट होने पर उन्हें महामहिम राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षरित राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू, कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू, सचिव दीपक पांडे, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल, भागवत प्रसाद साहू, धात्री नायक व वृंदा साहू, विकासखंड सचिव राजाराम साहू, ओम प्रकाश चौहान व देव साहू, मीडिया प्रभारी देवकुमार कर्ष,राजेंद्र निषाद, हीरालाल पटेल, रक्षपाल साहा के साथ जिला एवं विकासखंड के समस्त पदाधिकारियों ने सभी की सफलता के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 अगस्त। शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस पर समाज के नेताओं व लोगों के द्वारा पुष्प वाटिका स्थल से शोभायात्रा निकाली गई, जो भारत माता चौक होते हुए तुर्की तालाब गार्डन तक पहुंची, वहां से सिनेमा हॉल होते हुए नगर के मुख्य मार्ग जयस्तंभ चौक, आजाद चौक होते हुए भारत माता चौक होकर पुष्प वाटिका पहुंची । इस दौरान आदिवासी समाज के सरगुजिहा , बस्तरिहा और जशपुरिहा नृत्य के माध्यम से शहरवासियों को आदिवासी संस्कृति की जानकारी दी गई ।शोभायात्रा में सारंगढ़ पुलिस विभाग मुस्तैदी के साथ पैदल मार्च करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहा।
रामकुमार थुरियां ने कहा कि आदिवासी समुदायों, संवाद, उनकी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान, उनके अधिकारों के लिए समर्थन जुटाने की गतिविधियाँ इस शोभायात्रा के माध्यम से अभिव्यक्त किया है। शोभायात्रा में नदी से कैसे सोने का कण निकाला जाता है , इसकी जानकारी भी आदिवासी महिला पुरुष दे रहे थे । आदिवासी पोशाक उनका तीर कमान सब इस शोभा यात्रा में देखने के लिए मिला।
नपाउपाध्यक्ष रामनाथ सिदार ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति अत्यंत समृद्ध व विविधतापूर्ण है, जो जीवन के हर पहलू में दिखाई देती है। भारत और दुनिया भर के आदिवासी समुदायों की संस्कृति उनके पारंपरिक ज्ञान, रीति- रिवाजों, धार्मिक विश्वासों, कला, संगीत, नृत्य, और सामाजिक संरचनाओं में अभिव्यक्त होती है आदिवासी संस्कृति की विशेषताओं को उजागर करते हैं। आदिवासी समाज का ज्ञान पीढ़ी दर पीढ़ी मौखिक रूप से हस्तांतरित होता है। यह ज्ञान उनके पर्यावरण, चिकित्सा, कृषि व वन्य जीवन से जुड़ा होता है।
आदिवासी समाज प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान करता है । सतत विकास के सिद्धांतों को अपनाता है आदिवासी कला, जैसे कि - मिट्टी के बर्तन, बांस की कारीगरी, धातु कला और चित्रकला, अद्वितीय व विशिष्ट होती है। प्रकृति, देवी- देवताओं और जीवन के विभिन्न पहलुओं का चित्रण होता है। भारत के मध्य प्रदेश का गोंड चित्रकला, ओडिशा का संथाल पेंटिंग, झारखंड का सोहराई कला इसके उदाहरण हैं।
जपं उपाध्यक्ष चंद्रकुमार नेताम ने कहा कि-आदिवासी समाज में संगीत और नृत्य का विशेष महत्व होता है। ये धार्मिक अनुष्ठानों, पर्वों और सामाजिक समारोहों का अभिन्न हिस्सा होते हैं। जैसे, संथाल का जादुर नृत्य, उरांव का कर्मा नृत्य, और गोंड का ढोल-नृत्य प्रसिद्ध हैं। हमारे समाज, समुदायों का धर्म प्रकृति पूजा पर आधारित होता है , हम सूर्य, चंद्रमा, जल, वृक्षों, और अन्य प्राकृतिक तत्वों को पूजनीय मानते हैं । धार्मिक अनुष्ठान और पर्व प्रकृति के साथ हमारे गहरे संबंध को दर्शाते हैं । जैसे कि - सरना पूजा, करमा पूजा और सोहराई।
आदिवासी समाज के द्वारा निकली सामाजिक रैली में लगभग 5000 लोग सम्मिलित थे, जिसमें महिला, पुरुष , युवा , युवती, बालक बालिका सम्मिलित रहे। कार्यक्रम स्थल पुष्प वाटिका जहां आदिवासी समाज के नेताओं के द्वारा उद्बोधन दिया गया, तदुपरांत सामाजिक लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी । आदिवासी समाज की शोभायात्रा में सारंगढ़ पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से सफल रही ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 अगस्त। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य जांच के लिए पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन को कलेक्टोरेट सारंगढ़ में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बरसात के रिमझिम फुहार के बीच वाहनों का काफिला निकला। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के प्रयास से जिले में पांच चलित चिकित्सा इकाई(मोबाइल मेडिकल यूनिट, एमएमयू) का संचालन साकार हुआ। मोबाइल मेडिकल यूनिट( डॉक्टर्स फॉर यू) की प्रबंधन आर ई सी फाउंडेशन के द्वारा की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्य योजना(रूट मैप) तैयार कर जिले के दूरस्थ अंचल के ग्रामों में भेजा जाएगा, जहां लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने बताया कि प्रत्येक एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फर्माशिष्ट, लैब टेक्नीशियन उपलब्ध रहेंगे। एमएमयू सभी सुविधाओं से लैस रहेगी, जिसमें लैब टेस्ट और उपचार की व्यवस्था होगी। विकासखंड के जनसंख्या के आधार पर सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के लिए 2-2 और बरमकेला के लिए 1 एमएमयू डॉक्टर आपके द्वार (डॉक्टर्स फॉर यू) प्रदान की गई है, जो जिले के दूरस्थ अंचल के ग्रामों में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी।
एमएमयू के शुभारंभ अवसर पर हरिशंकर चौहान (परियोजना निदेशक), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला,जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजारदार, नीरज कुमार राज्य समन्वयक (डॉक्टर्स फॉर यू), जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ बेद राम पटेल, एमएमयू के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनहर, समीर आर्य जिला सुपरवाइजर (डॉक्टर्स फॉर यू) सहित जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सारंगढ़, 9 अगस्त। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला को हटाकर डॉ. पाणिग्रही को सीएचएमओ बनाया गया था, किंतु कुछ ही दिनों में स्वच्छ छवि के ईमानदार अधिकारी डॉ.एफआर निराला को शासन द्वारा पुन: सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थापना की गई है। सारंगढ़ जिले में डॉ. निराला का पुन: पदस्थापना होने पर समाज के लोगों के साथ साथ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। जिले के स्वास्थ्य विभाग में ईमानदार अधिकारी की पुन: पदस्थापना पर लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 अगस्त। शा. शहीद वीरनारायण सिंह महाविद्यालय में उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार सत्र 24 -25 में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं महाविद्यालय में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से अवगत कराने हेतु दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया । नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता की पूजा कर दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय को छात्र छात्राओं के बीच रखा गया।
नव प्रवेशित छात्रों का फूल दे गुलाल से तिलक लगा उनका उत्साहवर्धन किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभाकर कर्ष अध्यक्ष सेजस बिलाईगढ़ एवं संस्था प्रमुख सुनीता कोसले प्रिंसिपल बिलाईगढ़ शिक्षक शिक्षिका व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 अगस्त। कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सडक़ सुरक्षा की बैठक ली। कलेक्टर ने वाहन को सामान्य ड्राइविंग करने के लिए कहा। सभी पालक अपने बच्चे को तेज वाहन नहीं चलाने की समझाइश दें ताकि बच्चों की जान जोखिम नहीं हो।
कलेक्टर ने वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने के लिए कहा। पुलिस सहित सभी अधिकारियों को कलेक्टर ने कहा कि सडक़ किनारे नशे से दूर रहने, यातायात नियमों का पालन करने के लिए होर्डिंग लगाने के लिए कहा। कलेक्टर ने युवाओं के द्वारा नशे के लिए उपयोग किए जा रहे सभी प्रकार के प्रतिबंधात्मक सामग्रियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने सभी निर्माण विभाग पीएचई, विद्युत, पीडब्ल्यूडी और दूरसंचार बीएसएनएल सहित निजी कंपनी एयरटेल, जियो सहित केबल चैनल आदि को निर्देशित किया कि सडक़ के निर्धारित सीमा को छोडक़र खुदाई का कार्य करें। कलेक्टर ने बैठक में दुर्घटनाजन्य ब्लॉक स्पॉट के पास दिशासूचक और आवश्यक निर्माण कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने जिले के पशुपालकों को कहा कि वे अपने गाय, बछड़े आदि का देखभाल अच्छे से अपने घरों में करें, खुला न छोड़ें और सडक़ पर बिल्कुल भी नहीं बैठे इस बात का ध्यान रखें और घर पर व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने इसकी रोकथाम की रूपरेखा तैयार की है, जिसके लिए बुनियादी तौर पर पशु चिकित्सा विभाग को बचे हुए गाय बछड़े को पशुपालक के नाम की टैगिंग की जाएगी। यदि गाय सडक़ पर मिले तब उसे ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय विभाग द्वारा धरपकड़ कर संबंधित पशुपालक से जुर्माना वसूला जाएगा, उस जुर्माना राशि से पशुओं को देखभाल के लिए चारा पानी की व्यवस्था की जाएगी। यदि कांजी हाउस से पशुपालक गाय बछड़े को घर नहीं ले जाते तो उनके विरूद्ध कुर्की जैसे कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एसपी पुष्कर शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एस के टंडन, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी, अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर डॉ वर्षा बंसल, डीएसपी अविनाश मिश्रा, एसडीओपी विजय ठाकुर, तहसीलदारगण सीईओ, सीएमओ सहित पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 अगस्त। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में दीक्षारंभ कार्यक्रम शा. लोचन प्रसाद पाण्डेय महा विद्यालय सारंगढ़ एवं नवीन शा. कन्या महाविद्यालय सारंगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम शुरुआत विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जला आरंभ किया मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में छात्र-छात्राओं को संक्षिप्त उदबोधन दे छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ डी.आर.लहरे के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में प्रकाश डाला । उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सात बिंदुओं के तहत समस्त विभागों की शैक्षणिक सुविधा एनसीसी, एनएसएस.रेड क्रॉस, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20 20 के उद्देश्य, प्रावधान , हृश्वक्क के तहत संचालित विभिन्न कोर्स, वैल्यू एडेड कोर्स के अतिरिक्त छात्रों एवं पालकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर सारगर्भित रूप से दिए। नवप्रवेशित छात्र - छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। महाविद्यालय के दीक्षारंभ कार्यक्रम में सभी सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, पालक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 अगस्त। कोसीर मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में शांम के समय एक पेड़ मां के नाम थीम पर स्कूल के शिक्षक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई कोसीर के विद्यार्थियों द्वारा पौधा रोपण किया गया । सभी ने अपने अपने मां के नाम पौधा रोपण कर पौधे की रक्षा करने की शपथ ली पौधा रोपण कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य एसपी भारती ने कहा कि जिस तरह मां नि:स्वार्थ भाव से हर दु:ख झेलते हुए बच्चों का लालन-पालन करती है ठीक वैसे ही इन पेड़ों का लालन-पालन हमें करना है।
राष्ट्रीय सेवा योजना कोसीर ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे, व्याख्याता विजय महिलाने , आर पी जांगड़े ,सहित शिक्षक और राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
जनसमस्या निवारण शिविर पहुंची सीएमओ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-भटगांव, 8 अगस्त। नगर पंचायत में 5 अगस्त को मुख्य नपा अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल, उप अभियंता तारकेश्वर नायक, जिला समन्वयक शुभम् नायक, सफाई दरोगा सत्येन्द्र सिंह बिसेन द्वारा बढ़ते डायरिया के प्रकोप को देखते हुए नगर में विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रात: समस्त संक्रमित वार्डों में पेयजल एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया गया एवं लोगों से साफ सुथरा वातावरण, शुद्ध पानी एवं भोजन करने की अपील की गई, उसके उपरांत मुनादी के माध्यम से समस्त वार्डों में लोगों को साफ पानी व ताजा भोजन खाने हेतु जागरूक किया गया।
ज्ञात हो कि सीएमओ चंदेल अपनी टीम के साथ जन समस्या निवारण शिविर का भ्रमण की। इस शिविर में प्राप्त आवेदनों का अवलोकन करते हुए तुरंत आवेदनों के निराकरण हेतु आदेशित कियें। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया। लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई । मधुलिका सिंह चंदेल अपने टीम द्वारा नगर में स्थित विभिन्न होटलों एवं फल दुकानों का भी निरीक्षण की , निरीक्षण में पाए गए कमियों के बारे में उनको अवगत कराया गया एवं एक दिवस के भीतर निराकृत करने हेतु निर्देश दिए गए।
होटल में उपयोग किए जा रहे पानी का सैंपल जांच हेतु लिया गया, होटल द्वारा साफ सफाई न रखने पर कार्रवाई की जाने के निर्देश दिए गए। समस्त फल दुकानों से सड़े हुए एवं खराब फलों को हटवाया गया। अंत में पुन: वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लिया गया। जन समस्या निवारण शिविर कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 07 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। शेष आवेदन मांग स्वरुप होने के कारण शीघ्र शासन को प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 8 अगस्त। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
युधिष्ठिर नायक वनांचल ने बताया कि पिछले कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन चौपाल कार्यक्रम सोनाखान में जिला सहकारी बैंक बनाने की घोषणा की थी, आज उसका मूर्त रूप दिखने लगी है। भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति के साथ जिला सहकारी बैंक मुख्य शाखा ने सोनाखान जिला सहकारी बैंक स्थल निरीक्षण हेतु आदेश जारी की है, जिला सहकारी बैंक सोनाखान बनाए जाने से, जिला सहकारी बैंक टुण्ड्रा और जिला सहकारी बैंक बया दोनों क्षेत्र के किसानों को हो रही अपार भीड़ से बहुत ही राहत मिलेगी, और भविष्य में समस्या नहीं होगी।
पूरे क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक सोनाखान खुलने से किसानों में, मजदूरों में, जन प्रतिनिधियों में हर्ष व्याप्त है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से, किसान भाई बहनों की ओर से, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को युधिष्ठिर नायक ने दिल से धन्यवाद दिया है, उनका आभार व्यक्त किया है, क्षेत्र के लोगों ने पूर्व सीएम के अनगिनत कार्य को मूर्त रूप में देखकर हर्षित है गदगद है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करने में वनांचल से युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, नल कुमार पटेल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, प्रेमशिला नायक प्रदेश महिला कांग्रेस, गोपलाल पटेल, जान मोहम्मद खान, रामसिंह ठाकुर , संजय गोयल, मनु लाल पटेल, विजय बरिहा, डिगेश यादव, मोहित चौधरी, धनीराम नाग, शालिक राम पटेल, इतवारी साहू, टूपेश्वर पटेल, सुरज साहू, जीवर्धन पटेल, संतु राम बरीहा, संतोष पटेल, मुरलीधर मिश्रा, जितेंद पटेल, गनपत पटेल, भास्कर चौधरी, देव कुमार साहू, रामायण सिंह ठाकुर, नंदकुमार पटेल, कृष्णचंद, हेमलाल पटेल, टेक कुमार, हुरसिकेश, अजय, शुकलाल केवट, उत्तर साहू, रामकुमार नायक, बिजेंद पालेस्वर, दया डडसेना, पदमलोचन पटेल, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने, जनप्रतिनिधियों ने, क्षेत्र वासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 अगस्त। आजावि विभाग में चतुर्थ श्रेणी 23 कर्मचारियों को विगत फरवरी माह 24 के बाद से अब तक लगभग 5 माह का पेमेंट नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर कर्मचारी संघ ने आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त और जिला कलेक्टर सारंगढ़ - बिलाईगढ़ से मिलकर ज्ञापन दिया था और वेतन दिलाने की गुहार लगाई थी जिस पर कलेक्टर एवं आयुक्त के द्वारा मौखिक रूप से जल्द ही समस्या का समाधान कर वेतन दिलाने का आश्वासन दिया गया था, किंतु इन कर्मचारियों का रुका वेतन नहीं मिला सका।
डोंगरीपाली जन समस्या निवारण शिविर में भी आवेदन दिया गया लेकिन फिर भी इन कर्मचारियों का पेमेंट अब तक नहीं हो पाया है । लंबे समय से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों को भारी परेशानियों हो रही है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मचारी वेतन दिलाने की गुहार लिए पिछले दो माह से दर- दर की ठोकरें खा रहे हैं ।
इन कर्मचारियों को 5 माह से पेमेंट नहीं मिला जिसमें आ. बालक आश्रम बड़ेआमाकोनी में कार्यरत प्रकाश डऩसेना, सदानंद मिरी, डोलामणी सिदार, धनेश सिदार आदि. बालक आश्रम धौंरादरहा में कार्यरत महेन्द्र कुमार दास महंत, निमेष कुमार साहू, महेन्द्र कुमार बरेठ , आदि. बालक आश्रम पडक़ीडीपा में कार्यरत राजू सिदार, सुबल सिदार, रमेश कुमार आदि. बालक आश्रम केनाभाठा में कार्यरत हुलस कुमार पटेल, दुरर्गाचरण पटेल , सीताराम यादव, अजय कुमार चौहान, धनीराम महंत, आदिवासी बालक आश्रम सॉकरा में कार्यरत वासुदेव प्रधान, चन्दन प्रधान, जयराम चौहान, आदि. कन्या आश्रम झाल में कार्यरत स्मृति राठिया, पदमा चौहान , आ. बालक आश्रम जवाहर नगर में कार्यरत अर्जुन सारथी और आदिवासी बालक आश्रम गोमर्डा में कार्यरत मुरारी चौहान, कार्तिक यादव इन सभी 23 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का फरवरी 24 के बाद से अब तक 5 माह का पेमेंट नहीं मिल सका है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आशीष बनर्जी ने कहा कि इनके वेतन के लिए बजट नहीं मिला है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 7 अगस्त। स्कूल में नशे में रहने के कारण सहायक शिक्षक को डीईओ ने निलंबित किया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. वर्षा बंसल ने बरमकेला के विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बोकरामुड़ा में 2 अगस्त को शालेय कार्य के दौरान नशे में रहने के कारण सहायक शिक्षक एलबी छतर सिंह सिदार को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत निलंबित किया है, निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
ज्ञात हो कि कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी और सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जिले के शासकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के अनुशासन के संबंध में पत्र जारी किया है, पत्र में उन्होंने कहा है कि शाला अवधि में शराब या अन्य नशीली पदार्थ का सेवन कर विद्यालय में पाए जाने पर एक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
शिक्षक का यह कृत्य खेदजनक एवं गंभीर प्रवृत्ति का है,शिक्षक यदि शराब के नशे पर या किसी भी प्रकार का नशीली पदार्थ का सेवन कर विद्यालय में आते हैं तो छात्र-छात्राओं के अध्यापन एवं उनकी मानसिकता प्रभावित होती है जो खेदजनक है, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, संकुल समन्वयक, प्राचार्य, प्रधान पाठक का यह दायित्व है कि प्रत्येक शिक्षक को सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कड़ाई से पालन कराएं।
यदि निरीक्षण के दौरान शिक्षक द्वारा मादक पदार्थ का सेवन कराया करना पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ तत्काल कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्रवाई की प्रति कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि संबंधित अधिकारियों के द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण नहीं किया जाता है और संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किए जाने पर उसकी जवाबदारी संबंधित नियंत्रण अधिकारियों पर होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-भटगांव, 6 अगस्त। नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक 8, 9,एवं 10 में पिछले कुछ दिनों से डायरिया (उल्टी दस्त) फैलने की जानकारी सामने आई है। उल्टी दस्त की वजह से वार्ड में करीब दो दर्जन लोग बीमार पड़ गए हैं। सभी मरीजों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में भर्ती किया गया है। सभी मरीज चिकित्सक की देख रेख में अपना स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहें हैं।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ. एफ.आर.निराला ने बताया कि गर्मी के बाद बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है। उनमें से एक बीमारी डायरिया है। इस बीमारी की चपेट में बच्चों के साथ बड़े लोग भी आ जाते हैं। पानी और नमक की कमी के कारण डायरिया की समस्या होती है। यह बीमारी खाद्य पदार्थों से होने वाली ऐलर्जी या पानी में पाए जाने वाले प्रोटेजोवा वायरस या बैक्टीरिया में होने वाली प्रतिक्रिया से भी हो सकती है। डायरिया के चलते पेट के निचले हिस्से में दर्द, पेट मे मरोड़ उल्टी बुखार और शरीर में कमजोरी हो जाती है। इसके बचाव के लिए लोगों को ताजा व गर्म खाना एवं स्वच्छ पानी का सेवन करना चाहिए। साथ ही हमेशा ओ आर एस व जिंक की गोली घर में रखनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान ये रहे उपस्थित नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे,वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद जान मोहम्मद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ. फिरत राम निराला, डॉ.लोकेश अजय, शिक्षक संजीव राजेत्री, वरिष्ठ पत्रकार रूपनारायण ठाकुर, अब्बाश खान, दुर्गेश पटेल, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन तथा वार्डवासी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 अगस्त। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केशरवानी महिला समिति ने सावन महोत्सव मनाया। कार्यक्रम शुरु हुई जिसमें केसरवानी सेवा समिति और महिलाओं ने मिलकर वृक्षारोपण किया। सभी महिलाओं ने सावन के झूले का आनंद लिया फिर केसरवानी भवन में भजन व अंताक्षरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साह से सभी कार्यक्रमों में भाग लिए। भजन में पूरी महिलाएं भोलेनाथ की भक्ति में डूबे।
सांस्कृतिक अध्यक्ष रंजू केसरवानी की पूरी टीम ने बहुत ही सुंदर तरीके से एक गेम द्वारा सावन सुंदरी का चयन कराया। जिसमें हमार नीता दीदी को सावन सुंदरी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनको पूरी महिला समिति ने बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। महामंत्री दीप माला सीताराम ने सभी का आभार व्यक्त किया और अंत में अध्यक्ष आभा नरेंद्र केसरवानी ने सभी की उपस्थिति एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
ज्ञात हो कि दूसरे दिन महिला समिति ने सावन की रिमझिम फुहारों के साथ पिकनिक का प्रोग्राम बनाया। सक्ती, चांपा, खरसिया आस पास पांच दर्शनीय स्थल जिसमें बहुत ही सुंदर व मनमोहक तुरतुरी धाम में भोलेनाथ का जंगल से आए हुए पानी का अभिषेक होते हुए दृश्य देखना, दर्शन करना सभी का मन प्रफुल्लित हो गया। इसके अलावा रानी सती, खाटू श्याम मंदिर, अष्टभुजी मंदिर, बोतल्दा झरना आदि जगहों का दर्शन करते हुए, हरियाली का रमणीक दृश्य देखते हुए सभी महिलाएं खुशी-खुशी अपने घर लौटी।
सारंगढ़, 6 अगस्त। जन समस्या निवारण शिविर में 227 आवेदन प्राप्त हुए। नपा के मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे ने कहा कि नागरिक समस्या नल कनेक्शन , राशन कार्ड , राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्ति, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्व रोजगार के प्रकरण तथा कई छोटे छोटे कार्य होते हैं जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। पानी, सफाई, विघुत, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सडक़ों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट, मरकरी, बल्ब, ट्यूब का बंद रहना आदि समस्याएं हैं। इन समस्याओं के समाधान हेतु आज वार्ड क्रमांक 9 में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 227 आवेदन प्राप्त हुए वहीं 19 आवेदनों का मौका स्थल पर निराकरण किए।
शिविर में पार्षद अमित तिवारी, डीपी मिश्रा के साथ गोविंद साहू, रोशन यादव, राजू यादव के साथ नोडल अधिकारी उत्तम कंवर व कर्मी उपस्थित रहे ।।
सारंगढ़, 6 अगस्त। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, सहप्रभारी बिहार प्रदेश नजमा अजीम ने कहा 5 अगस्त का दिन बेहद ऐतिहासिक एवं गौरवमय है। आज ही के दिन 5 वर्ष पहले 5 अगस्त को मोदी जी द्वारा जम्मू कश्मीर के साथ न्याय करते हुए 370/आर्टिकल 35ए को निरस्त किया था। नजमा अजीम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा 370 राज्य की प्रगति एवं विकास में बहुत बड़ी बाधा थी, जिसके कारण जम्मू कश्मीर पिछड़ा हुआ था आतंकवाद का काला साया आए दिन जम्मू कश्मीर को डंक मारता था आए दिन कश्मीर घाटी से बुरी खबरें सुनाई देती थी। आतंकवाद से डर कर लोग बाहर नहीं निकलते थे बाहरी यात्री डर डर कर आते थे 370 की विदाई के बाद करोड़ों की संख्या में यात्री देश तथा विदेश से कश्मीर घाटी आते हैं, जिसका लाभ सभी लोगों को मिल रहा है।आज कश्मीर घाटी में फिल्मों की शूटिंग हो रही बड़े-बड़े फिल्मी सितारे कश्मीर घाटी का रुख कर रहे हैं, जिसका सारा श्रेय भाजपा की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी को जाता है। निसार हुस्सैन शाह ने कहा कभी कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी झंडे फहराए जाते थे। आज हर जगह तिरंगा शान से लहरा रहा है। जम्मू कश्मीर में विकास की नदी बह रही है, हर कोई आज खुश है आज का दिन राज्यवासियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 अगस्त। बिलासपुर नया बस स्टेशन के अभिलाषा परिसर के कम्यूनिटी हाल में 4 अगस्त को आयोजित ताइक्वांडो यूथ फेडरेशन द्वारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 100 बच्चों ने इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए।
इस प्रतियोगिता में आर्या परिहार ने येलो बेल्ट के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए येलो बेल्ट का पुरस्कार जितने में सफल हुई। इसके साथ ही येलो बेल्ट का मेडल के साथ सर्टिफिकेट भी पुरस्कार उन्हें प्रदान किया गया। आर्या परिहार वरिष्ठ पत्रकार संतोष परिहार की भतीजी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 अगस्त। हरेली त्योहार के अवसर पर सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम भांठागांव में जिला पंचायत सदस्य बैजन्ती नंदू लहरे, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, सीईओ संजू पटेल द्वारा पीएम ग्रामीण आवास के हितग्राहियों के पूर्ण आवास में गृह प्रवेश और आवास परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
सभी आवास हितग्राही और ग्रामवासी को पौधा वितरण कर सभी को अपने अपने घर में पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पीएम ग्रामीण आवास समन्वयक शांतिलाल देवांगन, आवास समन्वयक, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव रोजगार सहायक, पंच और ग्राम वासी उपस्थित थे। पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण का अहम योगदान है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 अगस्त। सावन के कृष्ण पक्ष अमावस्या में मनाए जाने वाला हरेली पर्व शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हरेली पर्व की धूम रही। हरेली का त्योहार छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण और प्राचीन त्योहारों में से एक है। किसान प्रधान माने जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य में हरेली को खास तौर पर मनाया जाता है। माना जाता है कि हरेली के साथ ही त्योहारों की शुरुआत होती है। सारंगढ़ खड़ाबंध स्थित ठाकुर देव मंदिर में श्रद्धालु, किसान क्षेत्रवासी पूजा-अर्चना कर खुशियां मनाईं।
वहीं सुबह से ही किसान द्वारा अपने खेती किसानी में उपयोग किया जाने वाले औजारों जैसे कुल्हाड़ी, गैन्ती, रांपा, बसली, नागर, गेड़ी आदि की पूजा अर्चना की। साथ ही बच्चे गेड़ी पर चढक़र उत्सव मनाते नजर आए।
वर्षा ऋतु में मनाए जाने वाला यह त्यौहार मुख्य रूप से फसल बुवाई के बाद हर्षोल्लास का समय होता है। ग्रामीण अंचलों में लोग सुबह से पकवानों का आदान-प्रदान कर गेड़ी चढक़र और अन्य खेलों के जरिए यह उत्सव मनाते हैं।
सारंगढ़, 5 अगस्त। नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी अनिकेत साहू की उपस्थिति व अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि, समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, पत्रकार ओमकार केशरवानी, कुलदीप आहुजा, सुरज केशरबानी, रवि यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पाण्डेय, पटवारी हेम प्रकाश तिवारी, टाइमकिपर गोपाल यादव, पीआईयू आकाश पाण्डेय, सुपरवाइजर आलोक मिश्रा, नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भारत माता चौक, बस स्टैण्ड परिसर, रानी लक्ष्मीबाई कॉम्प्लेक्स में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई विभाग के रेंगुलर एवं पार्ट टाइम काम करने वाले सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य नपालिका अधिकारी राजेश पांडे ने सभी होटल वालों को, दुकानदारों को, दुकान का एवं घरों का कचरा बाहर ना फेंकने का निवेदन किए, साथ ही साथ गीला कचरा और सूखा कचरा अलग देने की बात भी कहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 4 अगस्त। कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशन में जिले के समस्त सात चिरायु टीम अपने दैनिक स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम समस्त स्कूलों में कर रही है। अप्रैल से सितंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रथम बार व ऑक्टोबर से मार्च तक द्वितीय बार स्वास्थ्य परीक्षण करती है। अभी लगभग सभी टीमो ने आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रथम भ्रमण पूरा कर लिया है। इसके साथ ही अप्रैल से मार्च तक पुरे सत्र में एक बार स्कूलों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करती है,जो लगातार जारी है।
इस सत्र अप्रैल से जुलाई 24 तक जिले भर के कुल आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 1114 में कुल दर्ज बच्चे 56632 में से 51364 बच्चों की जांच हुई है। इसी तरह जिले में कुल स्कूलों की संख्या 1389 जिनमे दर्ज बच्चे 86059 में से 8866 बच्चों का स्वास्थ्य जांच टीम ने किया है। आंगनबाड़ी व स्कूल सभी के जांचोपरांत कैटेगरी ए के तहत 16 बच्चे चिन्हांकन के पश्चात 6 बच्चों का ईलाज हुआ है । कैटेगरी बी के तहत 1059 बच्चों के चिन्हांकन होकर 1052 बच्चों का ईलाज हुआ है। कैटेगरी सी के तहत 936 बच्चों के चिन्हांकन के बाद 930 बच्चों का ईलाज पूर्ण तथा कैटेगरी डी के अंतर्गत 2558 बच्चों के चिन्हांकन पर 2550 बच्चों का ईलाज हो पाया है। कुल 31 बच्चों का ईलाज अभी लम्बित है ।जिनको अभी ईलाज हेतु अपने स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा प्रेरित किया जा रहा है।
सारंगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निराला के मार्गदर्शन में सभी चिरायु टीम अपने रुट प्लान के तहत पूरी शिद्दत से यह कार्य कर रही है। सामान्य व जटिल बीमारियों से ग्रसित चिन्हित बच्चों का ईलाज भी टीम अपने अधीनस्थ व अधिकृत अस्पतालों में करवाती है। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही साथ स्वास्थ्य शिक्षा भी टीम द्वारा उपस्थित बच्चों को दिया जाता है। जागरुकता से नाना प्रकार के बीमारियों से बचा जा सकता है। इस हेतु जिले की चिरायु टीम बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके, तम्बाकू के दुष्प्रभाव, विटामिन (ए) की कमी हेतु - चल रहे शिशु संरक्षण माह में विटामीन ए घोल पिलाना, एनीमिया (रक्ताल्पता), बेटियों को माहवारी शिक्षा (महिला डॉक्टर के द्वारा), जन्मजात विकृति व उनके ईलाज, सिकल सेल प्रबंधन जांच व ईलाज, कुष्ठ की पहचान व ईलाज, टीबी के लक्षण, पहचान व ईलाज, फाइलेरिया (हाथी पॉव) की पहचान व बचाव, दृष्टि दोष के बारे में जानकारी,पहचान व ईलाज, आयरन व कृमि गोली के फायदे, मौसमी बीमारी से बचने के तरीके, खान-पान के तरीके, स्टॉप डायरिया कैम्पेन- पहचान, बचाव व ईलाज आदि के बारे में विस्तृत चर्चा अपने दैनिक स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान टीम संबंधित स्कूलों में करती है।
आगामी 6 अगस्त को पैरेंट्स टीचर बैठक के महाअभियान स्कूलों में होना है। इसमें सभी टीम अपने प्लान के मुताबिक जाकर बच्चों, परिजनों एवं शिक्षकों के समक्ष स्वास्थ्य पर चर्चा परिचर्चा का आयोजन करेंगे। समुदाय में फैलने वाले मौसमी बीमारियों की पहचान व बचाव के तरीके के बारे में स्वास्थ्य विभाग के मोबाईल टीम (चिरायु) के द्वारा जन जागरूकता किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 4 अगस्त। राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान देने पर सांसद अनुराग ठाकुर का पुतला दहन जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा भारत माता चौक पर किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर के द्वारा लोकसभा में जातिगत गणना की मांग पर लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के लिये अशोभनीय एवं अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया गया, जो कि निंदनीय है। इसके विरोध में अनुराग ठाकुर का पुतला दहन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 अगस्त। आदर्श ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल छिंद के राष्ट्रीय योजना इकाई द्वारा विद्यालय प्रांगण में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बनाने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जैसे माँ हमें जीवन देती है, वैसे ही पेड़ भी हमें जीवन देते हैं।
कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्रीय योजना इकाई के सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पौधारोपण के दौरान विभिन्न पौधे जैसे नीम, पीपल, वट, अमलतास और गुलमोहर रोपित किए गए। विद्यालय का छात्र अमीर ने कहा यह हमारे लिए अनूठा अनुभव था। हमें पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। हम सभी को पेड़ों की सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।
विद्यालय के अध्यक्ष तुलाराम साहू ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, हम इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित करेंगे और इसे एक परंपरा बनाएंगे। पेड़ माँ के नाम पर पौधारोपण हमें न केवल पर्यावरण की सुरक्षा की ओर ले जाएगा, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक संदेश देगा।
यह कार्यक्रम एक सफल आयोजन रहा और सभी ने इसे एक यादगार दिन के रूप में मनाया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह पहल स्कूल के छात्रों और समुदाय के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी है।
सारंगढ़, 3 अगस्त। जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ में 27 जुलाई को सम्पन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों लिए हुए निर्वाचन में युवा होनहार अधिवक्ता दीपक बेहार ने अन्य उम्मीदवारों के साथ अपना भी दावेदारी ठोकते हुए कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बहुमत प्राप्त कर प्रतिष्ठा पूर्ण संघ के निर्वाचन में विजय हासिल किया है। सारंगढ़ के प्रतिष्ठित बेहार परिवार के लाडले ने एक तरफ बेहार परिवार के सभी सम्माननीय सदस्यों में से कोई आईएएस बनना चाहा तो कोई प्रशासनिक अधिकारी बने लेकिन दीपक ने वकालत के क्षेत्र का चयन कर विधि के क्षेत्र में पुरानी पहचान को जीवित रखने के लिए सतत् अध्ययन कर अपनी अलग पहचान बनाई है।