सारंगढ़-बिलाईगढ़

हनुमान मंदिर में महाभंडारा आज
22-Apr-2024 4:43 PM
हनुमान मंदिर में  महाभंडारा आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 अप्रैल।
हिंदुओं के धर्म ध्वज वाहक हनुमंत लला का जन्म उत्सव गढ़ चौक में धूमधाम से मनाया जाएगा। 
शहर के एकमात्र दक्षिण मुखी सिद्ध शक्तिपीठ के रूप में पहचान बना चुके हनुमंत राव का यह मंदिर , जहां हर व्यक्ति मत्था टेकने के साथ ही साथ अपनी समस्याओं का समाधान पुजारी महाराज से करवाते हैं। 

दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जो स्वयं सिद्ध मंदिर है, जहां हर किसी को रिद्धि, सिद्धि, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। हनुमंत मंदिर समिति गढ़ चौक के द्वारा विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी भव्य और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। गढ़ चौक हनुमान मंदिर में दिनभर भजन, कीर्तन, हवन, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ श्रद्धालु भक्तों द्वारा किया जाएगा। शहर के अन्य हनुमान मंदिरों में भी और चौक चौराहों पर विराजित हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news