राष्ट्रीय

ओडिशा में छह मंदिरों की 4,500 एकड़ से अधिक भूमि पर अतिक्रमण : कैग
11-Dec-2021 1:40 PM
ओडिशा में छह मंदिरों की 4,500 एकड़ से अधिक भूमि पर अतिक्रमण : कैग

भुवनेश्वर, 11 दिसम्बर | भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने मार्च 2020 के समाप्त हुए वर्ष के लिए सामान्य और सामाजिक क्षेत्र पर अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि ओडिशा में छह मंदिरों की 4,500 एकड़ से अधिक भूमि पर अतिक्रमण है। कैग ने राज्य के 13 मंदिरों के अभिलेखों का लेखा-जोखा किया और पाया कि इन मंदिरों की कुल 12,767.679 एकड़ भूमि में से केवल 5,749.464 एकड़ (45.03 प्रतिशत) उनके कब्जे में थी और 35.28 प्रतिशत भूमि अतिक्रमण के तहत थी।

रिपोर्ट के अनुसार देबत्तर ढेंकनाल की सबसे ज्यादा 4,030.78 एकड़ जमीन पर कब्जा है। इसी तरह जगन्नाथ बल्लव मठ की 296.664 एकड़, ठाकुर महल की 139.330 एकड़, श्री लिंगराज मंदिर की 36.370 एकड़, मां मंगला मंदिर की 0.070 एकड़ और मां समलेश्वरी मंदिर की 0.657 एकड़ जमीन पर कब्जा है।

शेष सात ऑडिट किए गए मंदिरों में, चार मामलों में किसी भी भूमि पर अतिक्रमण नहीं पाया गया है, जबकि तीन अन्य धार्मिक संस्थानों (आरआई) के पास डेटा नहीं है। कैग ने कहा कि जबकि केवल चार आरआई के पास उनकी सभी भूमि संपत्तियों का कब्जा था, दो आरआई (मां मंगला और मां सरला मंदिर) को जमीन की संपत्ति के कब्जे की सीमा के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी।

इसमें बताया गया, "आगे, तीन क्षेत्रीय संस्थाओं के संबंध में भू-संपत्ति के अतिक्रमण की सीमा का भी पता नहीं था। इसलिए, 7,018.215 एकड़ भूमि संबंधित सात क्षेत्रीय संस्थाओं के कब्जे में नहीं थी।"

इसके अलावा, हालांकि श्री लिंगराज मंदिर के पास राज्य भर में जमीन-जायदाद की संपत्ति है, यह केवल भुवनेश्वर शहर से संबंधित कब्जे और अतिक्रमण के बारे में जानता था। अन्य स्थानों पर भूमि के स्वामित्व और अतिक्रमण की जानकारी मंदिर प्रशासन को नहीं थी।

कार्यकारी अधिकारी, श्री लिंगराज मंदिर ने लेखापरीक्षा को सूचित किया कि भुवनेश्वर में 69.423 एकड़ भूमि में से 36.370 एकड़ भूमि पर कब्जा है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news