कारोबार

वित्त वर्ष 21-22 प्रथम नौ माह एनएमडीसी का शानदार प्रदर्शन
09-Feb-2022 1:50 PM
वित्त वर्ष 21-22 प्रथम नौ माह एनएमडीसी का शानदार प्रदर्शन
हैदराबाद, 9 फरवरी। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2022 के प्रथम 9 माह में अपने टर्न ओवर में 125 त्न की वृद्धि करते हुए रूपए 19179 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया जबकि अप्रैल से दिसंबर, 2020 के दौरान टर्न ओवर रूपए 8522 करोड़ था।  नौ महीनों का कर-पूर्व लाभ रुपए 10101 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के रुपए 4633 करोड़ की तुलना में 118 त्न की वृद्धि  दर्शाता है। वित्त वर्ष 2022 के प्रथम नौ महीनों में कर-पश्चात लाभ रुपए 7583 करोड़ रहा जो वित्त वर्ष 21 के प्रथम नौ महीनों के दौरान रुपए 3415 करोड़ से 122 प्रतिशत अधिक है।
 
एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में लौह अयस्क का 10.65 मिलियन टन उत्पादन किया तथा 9.85 मिलियन टन बिक्री की। प्रथम तीन तिमाहियों के संचयी उत्पादन एवं बिक्री आंकड़े क्रमश: 28.33 एमटी एवं 28.28 एमटी रहे। प्रचालन एवं वित्त 8 के उपर्युक्त आंकड़ों एनएमडीसी के इतिहास में नौ महीने के सबसे मजबूत आंकड़े हैं।
 
एनएमडीसी ने 08.02.2022 को आयोजित अपनी बोर्ड बैठक में 5.73 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की। इसकी पिछली बोर्ड बैठक में घोषित 9.01 रुपये प्रति शेयर के पहले अंतरिम लाभांश को देखते हुए, वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए घोषित प्रति शेयर कुल लाभांश 14.74 रुपये है जो एनएमडीसी के इतिहास में घोषित उच्चतम लाभांश है। लाभांश के कारण कुल रुपए 4,320 करोड़ का नकद बहिर्गमन हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news