कारोबार

प्रशान्त तिवारी को मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड
01-Apr-2022 12:00 PM
प्रशान्त तिवारी को मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड
रायपुर, 1 अप्रैल। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संगठन मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कारपोरेट कम्यूनिकेशन, जनसंपर्क, मीडिया एजुकेशन, मीडिया प्रबंधन और पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य और योगदान के लिये श्री प्रशांत तिवारी को बेस्ट पी आर प्रोफेशनल अवार्ड के लिये चयनित किया हैं। यह पुरस्कार 2 अप्रैल, 2022 शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित 16 वें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड 2022 में प्रदान किया जायेगा। जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए छत्तीसगढ़ में दिया जाने वाला यह पहला सम्मान है ।
 
महारत्न कंपनी सेल भिलाई इस्पात संयंत्र में महाप्रबंधक (जनसंपर्क) के पद पर कार्यरत श्री प्रशान्त तिवारी मीडिया जगत और छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क के मानचित्र में एक जाना माना चेहरा हैं। मीडिया प्रबंधन, पत्रकारिता और कॉर्पोरेट संचार के अन्य प्रमुख क्षेत्रों के व्यापक परिदृश्य में 39 से अधिक वर्षों के समृद्ध अनुभव के साथ श्री तिवारी ने पेशेवर उत्कृष्टता के साथ-साथ नेटवर्किंग और व्यापक संपर्क के प्रति अपना समर्थन दिखाया है ताकि महत्वपूर्ण संवाद और संपर्क के कार्यों को समय सीमा के भीतर बखूबी पूरा किया जा सके।
 
सेंट पॉल्स स्कूल, रायपुर और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के विद्यार्थी ने छत्तीसगढ़ क्षेत्र के मीडिया के अनुकूल चेहरे के रूप में समृद्ध प्रतिष्ठा अर्जित की है। अपने आधिकारिक कार्य के अलावा, वह विभिन्न पेशेवर निकायों और संगठनों से भी जुड़े रहे।
 
मुख्य रूप से पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी, छत्तीसगढ़ इकाई एवं पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी, भिलाई इकाई; वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मध्यप्रदेश; रायपुर प्रेस क्लब, रायपुर; भिलाई प्रेस क्लब, भिलाई; भिलाई बास्केटबॉल एसोसिएशन, भिलाई; न्यूज मैटिक सोसाइटी, भिलाई; छत्तीसगढ़ पर्यावरण और सामाजिक संगठन वी केयर, भिलाई के साथ कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए है और इनमें अपना अमूल्य योगदान दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news