कारोबार

रूस में भारतीय उत्पादों की जबरदस्त मांग-कैट
02-Apr-2022 4:16 PM
 रूस में भारतीय उत्पादों की जबरदस्त मांग-कैट

रायपुर, 2 अप्रैल। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि रूस एवं यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध तथा विश्व  के अनेक देशों द्वारा रूस पर अनेक प्रतिबंध लगाए जाने के कारण अब रूस में भारतीय सामान की मांग तेजी से बढ़ी है और भारत के लिए अपने उत्पादों का रूस में बाजार बनाने का यह बड़ा अवसर भी है।

कैट ने बताया कि अब तक रूस को बढ़ी मात्रा में सामान अमरीका, इंग्लैंड तथा युरोपियन देशों द्वारा की जा रही थी और क्योंकि रूस पर प्रतिबंधों के चलते अब कोई भी देश रूस को सामान नहीं भेज रहे हैं। इस स्तिथि को ध्यान में रखते हुए कैट से रूस के अनेक व्यापारिक संस्थानों ने भारतीय सामान के लिए संपर्क किया है वहीं भारत के व्यापारी भी रूस को भारतीय उत्पादों का निर्यात करने के लिए बेहद इच्छुक है।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि रूस में भारतीय उत्पादों की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है और प्रथम चरण में फ्रूट जैम एवं जैली, कॉर्नफ़्लेक्स, मूसली, चाय, कॉफ़ी पाउडर, चीनी,नमक एवं काली मिर्च के पाउच, मिल्क पाउडर, फल, सब्जी, चीज़, पास्ता का सामान, मक्खन, फ्रूट ड्रिंक, सूप का सामान, मसाले, शहद, बिस्किट्स, अचार, फ्रोजऩ स्नैक्स, खाद्यान, केचप, ओट, रेडीमेड खाना, ब्रेड, चावल, बीन्स, कॉर्नफ्लोर पाउडर, सूप स्टिक्स, आलू के चिप्स आदि के सामान की विभिन्न पैकिंग में तुरंत आवश्यकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news