कारोबार

आईएनआईएफडी विद्यार्थियों ने लैक्मे-न्यूयॉर्क फैशन वीक में डिजाईन किये परिधान किए प्रदर्शित, बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान
02-Apr-2022 4:18 PM
आईएनआईएफडी विद्यार्थियों ने लैक्मे-न्यूयॉर्क फैशन वीक  में डिजाईन किये परिधान किए प्रदर्शित, बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

रायपुर, 2 अप्रैल। आईएनआईएफडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने बस्तर की कला संस्कृति की ड्रेस डिजाईन कर लैक्मे और न्यूयॉर्क फैशन वीक में प्रदर्शित कर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान अपनी उपलब्धियों को साझा करते हुए शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि   विद्यार्थियों को प्रसिद्ध जूरी सदस्यों द्वारा चुना गया है और उन्हें भारत के सबसे प्रीमियम फैशन इवेंट एफडीसीआई लैक्मे फैशन वीक 2022 में अपने डिजाइन किए गए गारमेंट्स पेश करने का अवसर मिला।

लैक्मे फैशन वीक 23 से 27 मार्च के दौरान नई दिल्ली में आयोजित किया गया । इनके अलावा विद्यार्थियों के दो समूहों को लंदन स्कूल ऑफ ट्रेंड्स ( एलएसटी )  आईएनआईएफडी रायपुर के एमएससी फैशन डिजाइन प्रथम वर्ष के छात्राएं करुणा देवांगन और दीपाली चौधरी को एफडीसीआई  लैक्मे फैशन वीक 2022 में अपने डिजाइन किए गए कपड़ों का प्रदर्शन करने के लिए चुना गया । 

डेनियल फ्रैंकलिन और टीवी और ओटीटी पर्सनालिटी नीरज गाबा से मेंटरशिप मिली । छात्राओं ने खादी को अपने प्राथमिक कपड़े के रूप में इस्तेमाल किया । जिसमें वे आदिवासी लोगों के गोदना टैटू कला के रूप में वारली पेंटिंग को शामिल किया । इंटीरियर डिजाइन विभाग से समीक्षा जैन ने सेट डिजाइन सेगमेंट में सेकेंड रनर अप का स्थान हासिल किया।

 पहले समूह अनफोल्ड में 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया दर्शना कुंभकर दिशिता सेठिया सिद्धि बंगानी शिखा अग्रवाल गुप्ता सोनल मंधानी राधिका अग्रवाल पूर्वी राठी और दृष्टि जैन थे।

इस अवधारणा में कांथा स्टिच के माध्यम से महिलाओं की घरेलू कहानियों को उकेरा गया है। दिव् दूसरे समूह पिक्टोरियल प्लाई में भी 10 विद्यार्थियों हैं रितिका वेगड दिव्याशा जांगरे निष्ठा पहारी सुहैल खान एकता वाधवानी तान्या पोपटानी खुशी कुकरेजा करुणा देवांगन सेरेना मैत्री और भावेश पोपटानी थे । परिधान में समकालीन सिल्हूट के साथ मधुबनी चित्रण का उपयोग किया गया ।

उन्होंने छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क फैब्रिक को शामिल किया है। इस अवसर पर सीईओ आईएनआईएफडी ग्लोबल श्री अनिल खोसला, राहुल फतनानी निदेशक आईएनआईएफडी रायपुर ने अपने विचार साझा किए  एक रोमांचक और जीवंत संस्थान का नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त कर रहा हूं जो छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी शहर में नवोदित डिजाइनरों के लिए महान अवसर प्रदान करता है । फिंगेश्वर अर्जुनदा जैसे छोटे शहरों और गांवों के हमारे छात्रों को लैक्मे फैशन वीक न्यूयॉर्क फैशन वीक जैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है जो उनकी भविष्य की सफलता के लिए आवश्यक साबित हुआ ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news