कारोबार

छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी जूनियर एवं कैडेट फेंसिंग वल्र्ड चैम्पियनशिप के लिए चयनित
04-Apr-2022 12:16 PM
छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी जूनियर एवं कैडेट फेंसिंग वल्र्ड चैम्पियनशिप के लिए चयनित

रायपुर, 4 अप्रैल। यूनाईटेड अरब एमिरात फेंसिंग महासंघ द्वारा जुनियर एवं कैडेट वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप (बालक एवं बालिका) का आयोजन दुबई हमदान स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, दुबई, यू.ए.ई. में दिनांक 02 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक इंटरनेषनल फेंसिंग फेडरेषन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें फेंसिंग एसोसियेशन ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय जुनियर एवं कैडेट बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम की 47 सदस्यीय फेंसिंग टीम भेजा जा रहा है। भारतीय जुनियर एवं कैडेट फेंसिंग टीम के टीम मैनेजर के रुप में छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के पूर्व महासचिव एवं वर्तमान में कार्यकारिणी सदस्य श्री समीर खान को फेंसिंग एसोसियेशन ऑफ इंडिया द्वारा टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है।

उक्त वल्र्ड चैम्पियनषिप में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडिय़ों का चयन भारतीय जुनियर फेंसिंग टीम में किया गया है। खिलाडिय़ों का चयन 29वीं जुनियर राश्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप (बालक एवं बालिका), सोनीपत, हरियाणा में दिनांक 25 से 28 दिसम्बर 2022 में व्यक्तिगत इवेन्ट में पदक प्राप्त करने पर किया गया है जिसमें श्री सुखम निंगथौबा (रजत पदक- फॉइल इवेन्ट), श्री के. डेनी सिंह (कांस्य पदक-फॉइल इवेन्ट) एवं श्री एस.एन. षिवा मगेश (स्वर्ण पदक- ईपी इवेन्ट)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news