कारोबार

एनएमडीसी ने प्रबंधन डेशबोर्ड लांच किया
04-Apr-2022 12:18 PM
एनएमडीसी ने प्रबंधन डेशबोर्ड लांच किया

हैदराबाद, 4अप्रैल। एनएमडीसी भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का पहला उद्यम है जिसने एस-4/एचएएनए प्ले टफार्म पर ईआरपी का कार्यान्वकयन किया है और आज उसने उत्पोदन, प्रेषण तथा सीएसआर से संबंधित प्रबंधन डेशबोर्ड का प्रारंभ किया।

एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब ने डेशबोर्ड का प्रारंभ कंपनी के कार्यात्मरक निदेशकों-निदेशक (वित्त्) Ÿअमिताभ मुखर्जी,  निदेशक (तकनीकी) श्री सोमनाथ नंदी, निदेशक (उत्पारदन) श्री दिलीप कुमार मोहंती, ईआरपी परियोजना प्रमुख, डिजिटल परिवर्तन यात्रा के भागीदारों, मुख्यामलय हैदराबाद के विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में किया।

डेशबोर्ड के लांच पर ईआरपी टीम द्वारा डेशबोर्ड की प्रकृति तथा क्षमता के बारे में प्रस्तुितीकरण दिया। एनएमडीसी की डिजिटल योजना के एक भाग के रूप में विकसित किए गए इस इंटरएक्टिव तथा विश्लेशषणात्म क डेशबोर्ड में व्य वसाय का सारांश अत्यं त सूक्ष्म् विवरणों के साथ देखा जा सकता है।

डेशबोर्ड विभिन्नत साधनों तथा प्रणालियों के बीच लचीलेपन, किसी भी समय किसी भी स्थाबन पर पहुंच के कारण व्यांवसायिक लक्ष्यों  के निष्पापदन में बेहतर सेवा प्रदान कर सकेगा। प्रबंधन डेशबोर्ड का विस्ताकर करते हुए इसमें वित्तं, सामग्री प्रबंधन, परियोजना समन्वयन, मानव संसाधन तथा अन्य कार्यक्षेत्रों को निकट भविष्य  में शामिल किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news