कारोबार

परीक्षा पे चर्चा, डीपीएस रायपुर के प्रिंसिपल और विद्यार्थियों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया
04-Apr-2022 12:23 PM
परीक्षा पे चर्चा, डीपीएस रायपुर के प्रिंसिपल और विद्यार्थियों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया

रायपुर, 4 अप्रैल। देश के प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान डीपीएस रायपुर में छात्रों और शिक्षकों के बीच खासा उत्साह दिखाई दिया। इसी क्रम में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के साथ स्कूल के शिक्षकों  और प्रिंसिपल  श्री रघुनाथ मुखर्जी ने उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी है।

छात्रों के मन से परीक्षा का डर समाप्त करने और परीक्षा को एक अवसर की तरह लेकर छात्रों को सकारात्मकता की जिस दिशा में माननीय प्रधानमंत्री जी ने मोडऩे की कोशिश की है वह अद्भुत है। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन होने के बाद भी उन्होंने एक पालक एक पथ प्रदर्शक और और एक विशुद्ध शिक्षक की तरह छात्रों को अभिप्रेरित किया है।

प्रधानमंत्री का यह प्रयास छात्रों के लिए निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा। खेलने से खिलने और कठिन प्रश्नों को सरल रूप में तोड़कर उन्हें हल करने की प्राथमिकता से छात्रों में सचमुच कठिनाइयों से पार पाने का हौसला बढ़ेगा। मोदी द्वारा छात्रों के साथ किया गया यह संवाद रचनात्मकता की दिशा में क्षेत्रों को ले जाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास होगा।

मेरे विचार से 21वी सदी का भारत ऐसे प्रेरणादायक विचारों से अधिक मजबूत और आत्मनिर्भर बनेगा। छात्रों ने भी कार्यक्रम के बाद उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी है। इस कठिन और चुनौतीपूर्ण समय में देश के प्रधानमंत्री द्वारा छात्रों से  सीधा संवाद अत्यंत  उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक है परीक्षा को समस्या की जगह अवसर बताकर हमारे प्रधानमंत्री ने हमारी आधी समस्या का समाधान स्वयं कर दिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news