कारोबार

जीएसटी में बदलाव हेतु रायपुर सराफा एसो. ने लिखा केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र
05-Apr-2022 2:05 PM
जीएसटी में बदलाव हेतु रायपुर सराफा एसो. ने लिखा केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र
रायपुर, 5 अप्रैल। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जीएसटी में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए जीएसटी में बदलाव के लिए पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने जीएसटी में रिवाइज्ड रिटर्न भरने, लेट रिटर्न पर लगने वाली पेनल्टी को युक्तिसंगत तथा ऑनलाइन इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने की सुविधा को सरलीकरण करने की मांग प्रमुख हैं। इसके साथ ही अन्य समस्याओं को भी शीघ्र दूर किया जाए। श्री मालू ने बताया कि रिटर्न प्रणाली में सुधार की बहुत आवश्यकता है।
 
टैक्स का भुगतान चालान से कर देने के बाद भी यदि वो राशि कैश लेजर से देरी से डेबिट होती है तो उस पर ब्याज लगता हैं जबकि चालान जमा हो जाने पर उस पर ब्याज उसी वक्त रुक जाना चाहिए। डब्ल्यू ए में इनपुट ना दिखाई देने पर विक्रेता के ऊपर करवाई होती हैं जो बिल्कुल सही नहीं है। अगर विक्रेता की गलती है तो ही उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा 2 ए और 3 बी की नोटिस भी जारी होना बंद किया जाना चाहिए।
 
श्री मालू ने बताया कि तरह-तरह के रिफंड पर समय सीमा निश्चित की गई है जो कि गलत हैं। इससे कराता हमेशा परेशान रहते है इसलिए रिफंड की पात्रता में कोई भी समय सीमा नहीं होनी चाहिए। जीएसटी-9 व 9 ए यह दोनों फार्म बहुत ही जटिल हैं जिस करदाताओं को समझने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं, उसका सरलीकरण किया जाना बहुत ही आवश्यक है ताकि करदाता आसानी से अपना कर अदा कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news