ताजा खबर

चुनाव में हार से हाईकमान चिंतित, रमन समेत चार नेता दिल्ली तलब
27-Apr-2022 4:40 PM
 चुनाव में हार से हाईकमान चिंतित, रमन समेत चार नेता दिल्ली तलब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अप्रैल। 
खैरागढ़ में हार के बाद भाजपा हाईकमान ने प्रदेश संगठन के बड़े नेताओं को तलब किया है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के साथ चार प्रमुख नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। खबर है कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और अन्य नेताओं के साथ बैठक हो सकती है।

छत्तीसगढ़ के चुनावों में लगातार हार से भाजपा हाईकमान चिंतित हैं। विधानसभा आम चुनावों को डेढ़ साल से भी कम समय बाकी रह गया है। ऐसे में लगातार एक के बाद एक हार से पार्टी नेता गंभीर हो गए हैं। सूत्र बताते हैं कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, और महामंत्री (संगठन) पवन साय को दिल्ली बुलाया गया है। ये सभी नेता बुधवार की रात, अथवा गुरुवार को सुबह दिल्ली पहुंचेंगे।

बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश व अन्य नेताओं के साथ उनकी बैठक हो सकती है। कहा जा रहा है कि प्रदेश की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, और सह प्रभारी नितिन नबीन ने पहले अपनी रिपोर्ट दी थी, जिसमें संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत पर बल दिया था। उन्होंने बस्तर, सरगुजा संभाग के दौरे के बाद यह पाया था कि ज्यादातर जिलों में कामकाज नहीं के बराबर है। संगठन की गतिविधियां ठप पड़ गई है।

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश ने भी इस पूरे विषय पर चिंता जताई थी। इन सबके चलते पार्टी हाईकमान बैठक बुलाने को मजबूर हो गया है। चर्चा है कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रोड मैप तैयार किया जा सकता है। साथ ही संगठन में आमूलचूल परिवर्तन पर भी चर्चा हो सकती है। यही नहीं, कुछ बड़े नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा सकते हैं। विशेषकर बस्तर और सरगुजा संभाग को फोकस किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news