कारोबार

मध्यभारत की अनुभवी एवं कुशल मूत्ररोग विशेषज्ञ-टीम रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में
27-May-2022 12:01 PM
मध्यभारत की अनुभवी एवं कुशल मूत्ररोग विशेषज्ञ-टीम रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में

रायपुर, 27 मई। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर पूरे मध्यभारत में, विश्वस्तरीय सुविधाओं और विशेषज्ञ डाक्टर्स की टीम के लिये ख्याति प्राप्त है। हॉस्पिटल के सभी विभागो मे अत्याधुनिक मशीनो, चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही, कुशल व अनुभवी नर्सिंग स्टाफ, मरीजों की संपूर्ण देखभाल करते हैं।

इसी क्रम में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के यूरोलॉजी विभाग मे, डॉ. अजय पाराशर, कंसल्टेंट यूरोलाजिस्ट एवं रीनल ट्रांसप्लांट सर्जन तथा डॉ. हर्ष जैन, यूरोलाजिस्ट एवं एन्डीयोलाजिस्ट कंसलटेंट की टीम, मध्यभारत के अनुभवी मूत्ररोग विशेषज्ञों के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त है।

इनके द्वारा, यूरेटर व किडनी रोग के लिये अल्ट्रा एडवांस्ड लेजर ट्रीटमेंट, पेशाब की नली में सिकुडऩ का दूरबीन पद्धति से इलाज, एडवांस्ड यूरोप्लास्टी, किडनी, पेशाब की थैली, अंडकोष एवं प्रोस्टेट कैंसर का इलाज कुशलतापूर्वक किया जाता है। मूत्र रोगियों मे, किडनी स्टोन की समस्या होती है।

जिसमें मरीजो को काफी तेज दर्द होता है। जिसके मरीजों के इलाज हेतु, यूरोलाजिस्ट द्वारा स्टोन की साइज व स्थिति एवं उनके प्रकार की जांच कर उसे तोड़कर हटाने का इलाज करते है। इनमे मुख्य रूप से सिस्टोस्कोपी, यूरेटेरास्कोपी, नेफ्रो लिथोटॉमी आदि विधियों से तोड़कर निकाला जाता है। बहुत छोटे स्टोन सामान्य रूप से इलाज से ही मूत्रनली से बाहर निकल जाता है।

डॉक्टर्स मरीजों को अधिक मात्रा मे तरल पदार्थ या पानी रहने की सलाह देते है ताकि स्टोन पैदा करनेवाले मिनरल्स बाहर निकलते रहें। यहॉ पर मूत्ररोग संबंधी मरीजो के लिये यूरो डायनामिक सहित यूरोफ्लोमेट्री जाँच सुविधा भी उपलब्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news