कारोबार

एसईसीएल में 46वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
29-May-2022 12:17 PM
एसईसीएल में 46वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

रायपुर, 29 मई। बिलासपुर में 46वीं त्रिपीक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक श्री मलय टिकादार, डीडीजी, नागपुर एवं हैदराबाद जोन के मुख्य आतिथ्य व डॉ पी एस मिश्रा सीएमडी एसईसीएल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक श्री मनोज प्रसाद एवं निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस के पॉल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान सीएमडी एसईसीएल ने मिशन नाचिकेता के जरिए कंपनी के कार्यबल का बेेहतर नॉलेज, ट्रेनिंग तथा निरंतर अपडेट करने की दिशा में कार्य करने का मूल मंत्र दिया। आगे उन्होने अपने उद्बोधन में कहा एसईसीएल में शून्य क्षति लक्ष्य प्राप्त करना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी आवश्यकताएॅं होंगी उसे पूरा करने का आश्वासन उन्होने दिया।

सदन से प्राप्त सुझावों को अमल लाने की बात कही। क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में उत्पादकता के साथ सुरक्षित वातावरण एवं सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करें। उत्पादन के ब-सजयते लक्ष्य के साथ नई टेक्नॉलॉजी को भी अपनाना है तथा सर्वोपरि रूप से हमें सुरक्षित कार्यस्थल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है साथ ही साथ सुरक्षित रूप से कार्य करने के लिए आवश्यक साधन, सुविधाएं, प्रशिक्षण व कार्यप्रणाली का ज्ञान सुनिश्चित करना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news