कारोबार

मैक सॉलिटियर में योग, पाककला एवं व्यक्तित्व विकास एवं सोशल मीडिया उपयोग पर प्रशिक्षण
29-May-2022 12:19 PM
मैक सॉलिटियर में योग, पाककला एवं व्यक्तित्व विकास एवं सोशल मीडिया उपयोग पर प्रशिक्षण

रायपुर, 29 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी में विगत दिनों महिलाओं एवं युवतियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत हर दिन कुछ न कुछ अलग सिखाने के क्रम में योग प्रशिक्षण, पाककला प्रशिक्षण, एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं एवं युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए मुख्य रूप से पाककला के लिए मिस आस्था गुप्ता ने सलाद डेकोरेशन, मॉकटेल का प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा योग प्रशिक्षक मिस शुभी शारदा एवं मिस कीर्ति साहू ने प्रतिभागियों को योग के महत्व और उसकी आवश्यकता के बारे में समझाते हुए प्रमुख योग का अभ्यास कराया।

प्रशिक्षण के क्रम में ही श्री अमिताभ दुबे जो कि जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में अपना कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं, उनके द्वारा प्रतिभागियों को व्यक्तित्व के विकास संबंधी मूलभूत जानकारियों से अवगत कराया। साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने सोशल मीडिया के विभिन्न उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। बहुत ही आसान तरीकों से कैसे हम घर बैठे ऑनलाईन माध्यमों से अपने प्रोडक्ट एवं स्कील से इन्कम प्राप्त कर सकते हैं।

अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो जैसे ब्राण्डेड कम्पनियों में रजिस्टर करने के तरीके भी बताए। ज्ञातव्य है कि यह प्रशिक्षण युवतियों एवं महिलाओं में रोजगारोन्मुखी विकास के उद्देश्य से दिया जा रहा है। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. ज्योति जनस्वामी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news