कारोबार

मातृ छाया में श्रद्धा महिला मण्डल ने दी जरूरतमंदों को विविध सामग्री
02-Jun-2022 4:42 PM
मातृ छाया में श्रद्धा महिला मण्डल ने दी जरूरतमंदों को विविध सामग्री

रायपुर, 2 जून।  बचपन को संवारना है, बचपन को बचाना है। बचपन को मातृत्व प्रदान करने वाली संस्था मातृछाया में समाज कल्याण और बाल कल्याण की भावना के साथ जरूरतमंदों के होंठों में मुस्कान लाने के लिए श्रद्धा महिला मण्डल की माननीय अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के मार्गदर्शन में सेवा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 01.6.2022 को किया गया।

इस बाल कल्याण कार्यक्रम के अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्षा संगीता शर्मा, पिंकी प्रसाद, श्रीमती कल्पना चौधरी एवं रीता पाल के कुशल नेतृत्व में मातृ छाया में रहने वाले बच्चों के जरूरत के अनुरूप 14 लेक्टोजन का डिब्बा, 6 नग स्टील ड्रम, 4 नग गंजी, 5 लीटर मिल्टन बाल आदि प्रदाय किया गया। सभी बच्चों का कुशलक्षेम पूछकर बचपन की सुरक्षा के लिए संस्था की सराहना करते हुए समय-ंउचयसमय पर मातृछाया में सहयोग करने की बात श्रद्धा महिला मण्डल की माननीय सदस्याओं द्वारा कही गई।

श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा आयोजित समाज कल्याण और बाल कल्याण के इस कार्यक्रम में बबीता गुप्ता, अपर्णा द्विवेदी, कविता दास, शिनी जार्ज, अर्चना टिकास एवं सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news