कारोबार

सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने, जहर घोलने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जायेगा-मुख्यमंत्री
03-Jun-2022 12:17 PM
सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने, जहर घोलने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जायेगा-मुख्यमंत्री
रायपुर, 3 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर गुंडरदेही व्यापारियों से मारपीट की घटना पर उपद्रवियों पर की गई कार्रवाई एवं छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ़्तारी को लेकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
 
प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि बालोद बंद के नाम पर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा गुंडरदेही में व्यापारियों के साथ मारपीट की गई थी। साथ ही छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा दी गई विवादास्पद बयान से भी प्रदेश की समरसता और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई। श्री पारवानी ने बताया कि लगातार अमित बघेल द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में अन्य समाजों के लिए उन्माद फैलाने के उद्देश्य से इसी प्रकार से नफरत और घृणा से भरे हुए भाषण दिए गए एवं जातिगत द्वेष फैलाने के साथ साधु संतों पर भी अभद्र टिप्पणी कर रहे थे जिस पर शासन ने त्वरित कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार किया गया।
 
श्री पारवानी जी ने आगे कहा कि पूरे भारत में छत्तीसगढ़ सबसे शांतिप्रिय प्रदेश है, जिसके सामाजिक समन्वय और सौहार्द को जानबूझकर बिगाडऩे की कोशिश की गई है जिसके सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री से चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने यह आग्रह किया की भविष्य में ऐसे अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु उक्त घटना के समस्त आरोपियों की गिरफ़्तारी हो और उनपर कठोर से कठोर धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाए। एक सन्देश जाए एवं प्रदेश की सामाजिक समरसता एवं सौहाद्र हमेशा बना रहे जिस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समाज में निहित सद्भाव को बिगाडऩे वाले एवं समाज में जहर घोलने वाले किसी भी व्यक्ति  को बक्शा नहीं जायेगा चाहे वह व्यक्ति किसी भी जाती या धर्म का हो। मुख्यमंत्री जी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया यदि आपको घर में या आपके संस्थान में आकर कोई व्यक्ति धमकी देता है तो उस शिकायत पर लिखित में त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
 
इस अवसर पर चेंबर संरक्षक आसुदामल वाधवानी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, सलाहकार जितेन्द्र दोशी, सुरेंद्र सिंह, चेम्बर अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, मनमोहन अग्रवाल, राम मंधान, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा एवं उपाध्यक्ष कीर्ति व्यास शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news