कारोबार

खेलो बीआईटी-2022 में कलिंगा विश्वविद्यालय ने तीन कप जीते
03-Jun-2022 12:20 PM
खेलो बीआईटी-2022 में कलिंगा विश्वविद्यालय ने तीन कप जीते
रायपुर, 3 जून। कलिंगा विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार यादव ने बताया कि कलिंगा के अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ मैच खेले और शीर्ष पदों पर पहुंचने में सफल रहे। हालांकि कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी योग्यता साबित करने के लिए आयोजित सभी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। क्रिकेट में पहला मैच कलिंगा विश्वविद्यालय बनाम रावतपुरा सरकार कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें कलिंगा विश्वविद्यालय ने 8 ओवर में 66/8 जबकि रावतपुरा सरकार कॉलेज ने 46/5 का स्कोर बनाया। मैन ऑफ द मैच कलिंगा यूनिवर्सिटी के सुजल गांगुली रहे।
 
इसके बाद दूसरा क्रिकेट मैच कलिंगा यूनिवर्सिटी बनाम बीआईटी जूनियर कॉलेज के बीच खेला गया और कलिंगा यूनिवर्सिटी का स्कोर सात ओवर में 97/8 था जबकि बीआईटी जूनियर कॉलेज ने सात ओवर में 53/6 का स्कोर बनाया। मैन ऑफ द मैच कलिंगा यूनिवर्सिटी के नितेश सेन रहे। तीसरा मैच कलिंगा विश्वविद्यालय बनाम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के बीच खेला गया जिसमें कलिंगा विश्वविद्यालय की टीम ने आठ ओवर में 70/9 जबकि एनआईटी रायपुर ने 7.1 ओवर में 31/10 का स्कोर बनाया, मैन ऑफ द मैच कलिंगा विश्वविद्यालय के धैर्य यादव रहे।
 
चौथा और अंतिम मैच कलिंगा विश्वविद्यालय बनाम बीआईटी कॉलेज रायपुर के बीच खेला गया जिसमें बीआईटी कॉलेज ने 10 में 82/8 और 1/2 स्कोर किया और सुपर ओवर में कलिंगा विश्वविद्यालय ने 82/6 और 4/1 स्कोर किया और प्रतियोगिता जीती। मैन ऑफ द मैच कलिंगा विश्वविद्यालय के श्रेयस कुमार रहे। कलिंगा विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम में श्रेयस कुमार, विशाल कुमार, एमडी शादान, सुजल गांगुली, अंकित रजक, नितेश सेन, ऋतिक दास, आफताब हुसैन, आदित्य, धैर्य, पृथ्वी, अनिकेत, दिव्यांश पटेल और गीतेश कुर्रे शामिल थे।
 
इसी तरह वॉलीबॉल में कलिंगा विश्वविद्यालय की बालिका टीम ने बीआईटी कॉलेज को 21/11 और 21/14 से हराया। टीम में अवनि गरिमा खलखो, वैभवी सैनिक, कृष्णा तिर्की, करुणा कुमारी गुप्ता, दीपशिखा सोनबर, निशि अर्चना बारैक और रेजोइस अकुर फिओरिनो शामिल थे। टीम ने फाइनल मैच जीता और उनका प्रदर्शन मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। फुटसल में कलिंगा विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने भी प्रतियोगिता जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। पहला मैच कलिंगा यूनिवर्सिटी बनाम बीआईटी जूनियर के बीच खेला गया। जिसमें स्कोर 5/0 था और सबसे ज्यादा गोल ताजुद्दीन तिजानी अलीयू ने किए।
 
दूसरा मैच कलिंगा विश्वविद्यालय बनाम बीआईटी सीनियर के बीच खेला गया जिसे कलिंगा विश्वविद्यालय की टीम ने 2/0 के स्कोर से जीता। फाइनल में पहला मैच कलिंगा यूनिवर्सिटी बनाम नेताजी कॉलेज के बीच खेला गया और टीम कलिंगा यूनिवर्सिटी ने 4/1 के स्कोर से मैच जीता और ताजुद्दीन ने सबसे ज्यादा गोल किए। फुटसल टीम में ताजुद्दीन तिजानी अलीयू, इब्राहिम केंडे, याहया बलाराबे, सलीम इसाह, सलीम उमर लादान, हबीब उमर, अबू बकर सिद्दीक नसीहा और मार्कस सभी अंतरराष्ट्रीय छात्र शामिल थे।
 
कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर श्रीधर, रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी और डीन छात्र कल्याण  डॉ. आशा अंभईकर ने छात्रों की टीम भावना और खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की। खेल के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत की विश्वविद्यालय के सभी संकायों और अधिकारियों ने सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news