कारोबार

अविनाश ग्रुप की कई बहुआयामी परियोजनाओं में 4-5 जून को लांचिंग, जाने खूबियाँ
03-Jun-2022 4:20 PM
अविनाश ग्रुप की कई बहुआयामी परियोजनाओं में 4-5 जून को लांचिंग, जाने खूबियाँ
रायपुर, 3 जून। अविनाश वाटिका में सी-ब्लॉक - छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रियल स्टेट ग्रुप अविनाश के उरकुरा स्थित अपार्टमेंट प्रोजेक्ट अविनाश वाटिका में सी ब्लॉक की लॉन्चिंग की जा रही है। इस प्रोजेक्ट में 4 ब्लॉक के अपार्टमेंट में कुल 260 फ्लैट है जिसमे सी ब्लॉक में 80 1 व 2 बी.एच.के. फ्लैट उपलब्ध है। शानदार लोकेशन बिलासपुर हाईवे रोड पर स्थित, आकाशवाणी के पीछे, उरकुरा स्टेशन रोड के पास, 12 हजार घरों की घनी बसाहट के बीच बनी इस कॉलोनी में निर्माण कार्य तेजी से प्रगति की ओर इस आवासीय योजना में फ्लैट का निर्माण शानदार अभिन्यास और बेजोड़ क्वालिटी का है तथा ग्राहकों के लिये मॉडल फ्लैट तैयार है जिसे देखकर वे अपने घर का जीवंत रूप देख सकते है।
 
साथ ही आकर्षक प्रवेश द्वार, हर ब्लॉक में दो लिफ्ट, अत्याधुनिक जिम, मंदिर, गार्डन, बैडमिंटन कोर्ट, कम्युनिटी हॉल, चौड़ी कांक्रीट सड़क, अंडरग्राउंड ड्रेनेज, बाउंड्री वॉल से घिरा परिसर, पॉवर बैकअप, 24 घंटे सिक्योरिटी एवं भरपूर पानी जैसी अच्छी आकर्षक सुविधायें प्रदान की गयी है। इस प्रोजेक्ट की कनेक्टीवीटी भनपुरी, भिलाई, सड्डू एवं विधानसभा रोड एवं बिलासपुर से अच्छी होने की वजह से यह प्रोजेक्ट लोगों की पहली पसंद बन चुका है। वर्तमान में यहां पर 100 से अधिक परिवार निवासरत है। और इस प्रोजेक्ट को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। यहां आपको सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
 
अविनाश मेट्रोपोलिस के एच और आई ब्लॉक - छत्तीसगढ़ की सबसे विश्वसनीय रियल स्टेट ग्रुप अविनाश के भिलाई स्थित अपार्टमेंट प्रोजेक्ट मेट्रोपोलिस के नये एच और आई ब्लॉक की लॉन्चिंग इस शनिवार एवं रविवार 4 एवं 5 जून को करने जा रहे हैं। अविनाश मेट्रोपोलिस एक आलीशान ग्राउंड फ्लोर के साथ 7 मंजिला रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है जिससे प्लानिंग ऐसी की गई जिससे आप एक आलीशान जीवन शैली का अनुभव करेंगे। 10 ब्लॉक के इस अपार्टमेंट प्रोजेक्ट में 406 - 2, 3 एवं 4 बी.एच. के. फ्लैट एवं पेंट हाउस उपलब्ध हैं, जिसमे आधुनिक सुविधाएं जैसे की क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, इंडोर गेम्स, गेस्ट रूम, बैंक्वेट हाल, मंदिर, गार्डन, किड्स प्ले एरिया , भव्य प्रवेश द्वार, 24 घंटे सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।
 
अविनाश मेट्रोपोलिस अपनी लोकेशन के वजह से सबसे विशेष है जो कि भिलाई के सबसे पॉश एरिया कोहका जुनवानी रोड, नेहरू नगर में स्थित है जिसे भिलाई के ह्रदय के रूप में जाना जाता है जहां से कुछ ही मिनट की दुरी में सूर्या मॉल, पीवीआर, बिग बाजार, हाईटेक हॉस्पिटल, एम जे कॉलेज, माइल स्टोन स्कूल कृष्णा पब्लिक स्कूल, शंकराचार्य इंजीनियरिंग व् मेडिकल कॉलेज, रूंगटा डेंटल कॉलेज व डी मार्ट स्थित है। यह प्रोजेक्ट भिलाई को एक शानदार लक्जरी लिविंग लाईफ स्टाईल देता हैं इस निर्माणधीन प्रोजेक्ट के लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news