कारोबार

रायपुर से अहमदाबाद सीधी विमान सेवा के लिए कैट ने दिया सिंधिया को आभार
03-Jun-2022 4:43 PM
रायपुर से अहमदाबाद सीधी विमान सेवा के लिए कैट ने दिया सिंधिया को आभार

रायपुर, 3 जून। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौंबे ने बताया।

 विगत दिनों कैट सी.जी. चैप्टर ने माननीय श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया जी, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री,  को पत्र जारी कर रायपुर से अहमदाबाद की सीधी विमान सेवा हेतु शुरू करने की मांग की थी।
कैट सी.जी. चैप्टर के मांग पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए माननीय केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा 1 जून से उक्त विमान सेवा शुरू करवाने पर कैट सी.जी. चैप्टर माननीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया जी का आभार व्यक्त करती है।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कपड़ा एवं सराफा बाजार रायपुर में है। रायपुर मार्केट में भारत में निर्मित सभी प्रकार के कपडा एवं सराफा का आयात एवं निर्यात होता है।
रायपुर मार्केट में सबसे ज्यादा अहमदाबाद मंडी से व्यापार होता है। रायपुर से प्रतिदिन काफी संख्या में व्यापारियां का आवागमन अहमदाबाद का होता है।

हवाई सुविधा उपलब्ध नहीं होनें के कारण व्यापारियों को रेल से यात्रा करनी पड़ती है। जिसमे आने-जाने में काफी समय लग जाता है। साथ ही व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ती है।
रायपुर के कपड़ा एवं सराफा व्यापारियों द्वारा इस हवाई सेवा हेतु लम्बे समय से मांग की जा रही थी। उक्त विमान सेवा शुरू होने से प्रदेश के कपड़ा एवं सराफा व्यापारी में हर्ष व्याप्त है। रायपुर से अहमदाबाद सीधी विमान सेवा शुरू होने पर कैट सी.जी. चैप्टर माननीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया जी का आभार व्यक्त करती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news