ताजा खबर

एसईसीएल का कोयला उत्पादन में 2 साल के भीतर 25 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य
09-Sep-2022 9:57 AM
एसईसीएल का कोयला उत्पादन में 2 साल के भीतर 25 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य

कोल इंडिया के अधिकारी मेगा परियोजनाओं के दौरे पर पहुंचे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर 9 सितंबर। कोल इंडिया ने वर्ष 2024-25 में 100 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जिसमें एक चौथाई से अधिक एसईसीएल की हिस्सेदारी हो इसकी रणनीति बनाई जा रही है।

इसी सिलसिले में कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव विस्मिता तेज और निदेशक सीपीडी मुकेश चौधरी ने एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का भ्रमण किया। ज्ञात हो कि कंपनी की गेवरा, दीपिका व कुसमुंडा मेगा परियोजनाएं देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यहां 100 मिलियन से अधिक कोयला बिजली घरों और उद्योगों को जाता है। एक अनुमान के अनुसार अकेले गेवरा फील्ड से 10 सालों की बिजली की आवश्यकता पूरी हो सकती है। केंद्र के दोनों अधिकारी गुरुवार को इन परियोजनाओं के दौरे पर पहुंचे। दोपहर में उन्होंने ओवर बर्डन के निष्कासन का दीपका खदान में मुआयना किया। उन्होंने कोल्ड डिस्पैच तथा सुआभुंडी पैच का भी अवलोकन किया शाम को उस मुंडा परियोजना के टीम से मुलाकात की। एसईसीएल ने वार्षिक आधार पर पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन और डिस्पैच में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि की है।
उल्लेखनीय है कि मुकेश चौधरी का चयन कोल इंडिया के निदेशक मार्केटिंग के रूप में हो चुका है और वे जल्द ही प्रभार ले सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news