ताजा खबर

दिल्ली: आजाद मार्केट में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, बच्चों समेत कई के दबे होने की आशंका
09-Sep-2022 2:14 PM
दिल्ली: आजाद मार्केट में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, बच्चों समेत कई के दबे होने की आशंका

दिल्ली के आजाद मार्केट के शीश महल में बन रही एक बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं अबतक 5 लोगों को निकाला जा चुका है. मलबे में कई अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव के लिए दमकल और प्रशासन की टीम मौके पर है. दो मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बिल्डिंग में 7-8 मजदूर मौजूद थे. हादसा सुबह 8 बजे हुआ है ऐसे में बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ स्कूली बच्चे भी यहां से गुजर रहे थे. एक चशमदीद का कहना है कि कुछ बच्चे भी मलबे में दबे हो सकते हैं.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य जारी है. जिस इलाके में यह हादसा हुआ वह रिहायशी इलाका है. ऐसे में रेस्क्यू टीम के लिए राहत और बचाव कार्य मुश्किल माना जा रहा है. हादस प्लॉट नंबर 754 में हुआ है.
घायलों को भेजा गया हिंदू राव अस्पताल

वहीं हादसे पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी रविंदर सिंह ने बताया कि 6-7 लोगों के फंसे होने की संभावना है. 5 घायलों को हिंदू राव अस्पताल भेजा गया है. NDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि आजाद मार्केट इलाके के शीश महल में इमारत के निर्माण का काम चल रहा था. संतोष यादव, अमर और दिलखुश ने बताया कि ये 7 लोग बिल्डिंग में काम कर रहे थे. इनके तीन साथी अमरजीत, नीतीश यादव, कांग्रेस यादव अस्पताल में भर्ती हैं. इनके सातवें साथी का नाम अंग्रेज़ यादव है. वो भी सुरक्षित हैं. ये सभी इस बिल्डिंग में पिछले 2 ढाई महीने से काम कर रहे थे. पांचवी मंजिल पर माल ढो कर लेजा रहे थे.

हादसे के वक्त 7 लोग कर रहे थे काम
ये मजदूर पांचवी मंजिल पर ही थे जब बिल्डिंग भरभराकर ढह गई. किसी तरह 7 में से 4 मजदूर निकलने में कामयाब हो गए. लेकिन इनके 3 साथी फंसे रह गए. जिन्हें ये खुद निकालकर अस्पताल लाये. मजदूरों का कहना है कि इस बिल्डिंग में ये 7 लोग ही उस समय काम कर रहे थे.. अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े आठ बजे इमारत के गिरने की खबर मिली. बताया गया कि शीश महल इलाके में हाउस नंबर 754 गिर गया है. सूचना के तुरंत बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके बाद राहत और बचाव काम शुरू किया गया. (tv9hindi.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news