ताजा खबर

सेवा की भावना पूर्ण समर्पण वाली होनी चाहिए- सदगुरू माता
19-Sep-2022 8:54 PM
सेवा की भावना पूर्ण समर्पण वाली होनी चाहिए- सदगुरू माता
निरंकारी संप्रदाय 75वें वार्षिक संत समागम 
 
रायपुर, 19 सितंबर। सदगुरू सुदीक्षा  महाराज ने 75 वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का शुभारम्भ  आध्यात्मिक स्थल समालखा में किया गया। इस अवसर पर संत निरंकारी मण्डल कार्यकारिणी समिति के सदस्य केन्द्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड के सदस्य सेवादल के अधिकारी स्वयसेवक तथा दिल्ली एवं  अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
सदगुरू माता का  स्वागत सुखदेव सिंह,  जोगिन्दर सुखीजा ने किया ।
 
संपूर्ण निरंकारी जगत  को सम्बोधित करते हुए सदगुरू माता ने कहा कि सेवा की भावना पूर्ण समर्पण वाली होनी चाहिए। 
 
निरंकारी संत समागमों की यह अविरल श्रृंखला अपने 74 वर्ष सफलतापूर्वक सम्पन्न कर चुकी है और इस वर्ष 75वें वार्षिक भव्य समागम की प्रतीक्षा प्रत्येक श्रद्धालु भक्त पलके बिछाए हुए हर्षोल्लास के साथ कर रहे है। सत्गुरू माता  की पावन अध्यक्षता में होने वाले इस दिव्य संत समागम का भरपूर आनंद प्राप्त करने हेतु देश एवं विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं प्रभु प्रेमी सम्मिलित होंगे। समागम स्थल पर प्रतिदिन अनेक महात्मा, सेवादल के भाई-बहन और भक्तजन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।सभी श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुख सुविधाएं प्रदान करने हेतु शामियानों की एक सुंदर नगरी स्थापित की जायेगी ।जिसमें भक्तों के ठहरने, जलपान एवं उनकी मूलभूत सुविधाओं का उचित प्रबंध प्रशासन एवं अधिकारियों के सहयोग द्वारा किया जा रहा है। समागम स्थल पर विभिन्न प्रबंधन कार्यालय प्रकाशन स्टाल, प्रदर्शनी, लंगर कैन्टीन एवं डिस्पेन्सरी की सुविधाएं उचित रूप से उपलब्ध करवायी जायेंगी।मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह धामी ने बताया कि  यातायात प्रबंधन के अंतर्गत इस वर्ष भी रेलवे स्टेशन, बस अड्डे एवं हवाई अड्डे से समागम में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु एवं प्रभु प्रेमियों को लाने एवं ले जाने की उचित व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही अन्य वाहनों के लिए पार्किंग क्षेत्रों की भी व्यवस्था की जा रही है।
 
निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज जोन नंबर २२A के  महात्मा गुरू बक्श सिंह  कालरा रायपुर ने बताया  कि समागम स्थल पर खाने पीने ठहरने तथा शौचालय आदि की व्यवस्था है।इस में जोन नं. २२ A रायपुर से हजारों की संख्या में सेवादार भाई-बहन ७५ वें निंरकारी संत समागम पर अपनी -अपनी सुविधानुसार  अग्रिम  सेवा में सदगुरू माता  का आशीर्वाद लेने  समालखा (हरियाणा) पहुंच रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news