ताजा खबर

आरपीएफ जवानों ने गोल्डन आवर्स में मरीज को अस्पताल पहुंचाया, इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्री को आया था हार्ट अटैक
19-Sep-2022 9:40 PM
आरपीएफ जवानों ने गोल्डन आवर्स में मरीज को अस्पताल पहुंचाया, इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्री को आया था  हार्ट अटैक

 एंबुलेंस के लिए हटाई गई मालगाड़ी, 

रायपुर, 19 सितंबर। चलती ट्रेन में एक यात्री को आए हार्ट अटैक के बाद आरपीएफ के जवानों ने गोल्डन आवर्स में अस्पताल पहुंचाया। सोमवार शाम ट्रेन दुर्ग से भुवनेश्वर जा रही थी। आनन-फानन में चेन खींचकर, ट्रेन रोका गया और रायपुर से एंबुलेंस बुलाया गया। 

 18426 इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक  पति पत्नी  भुवनेश्वर जा जा रहे थे। मंदिर हसौद पहुंचते ही पति अशोक अग्रवाल 62 वर्ष को हार्ट अटैक आया। उसी दौरान मंदिर हसौद स्टेशन प्लेटफॉर्म में चैन पुलिंग ट्रेन को रोका।अलार्म बजते ही ऑन ड्यूटूी ऑफिसर ने दौड़ लगाई, तो पता चला की किसी को हार्ट अटैक आया है।

मंदिर हसौद यार्ड में मालगाड़ियों की कतार थी, जिसकी वजह से एंबुलेंस को मरीज तक पहुंचने में परेशानियां हो रही थी, मरीज को तत्काल इलाज की जरूरत थी. ऐसे में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर तरूणा साहू के नेतृत्व में तत्काल मालगाड़ियों को वहां से हटवाया और फिर एंबुलेंस को मरीज तक लाया। और फिर उसे अस्पताल पहुंचाकर इलाज उपलब्ध कराया। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मरीज खतरे से बाहर बताया गया है।

रेल सुरक्षा बल मंदिर हसौद चौकी प्रभारी तरुणा साहू, आरक्षक सीके साहू और स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news