कारोबार

सुयश हॉस्पिटल में सी.टी.ओ एवं आई.वी.यू.एस. कार्यशाला
16-Oct-2022 4:20 PM
सुयश हॉस्पिटल में सी.टी.ओ एवं आई.वी.यू.एस. कार्यशाला

रायपुर, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्तिथ सुयश हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा सी.टी.ओ (क्रोनिक टोटल ओक्लुशन) एवं आई.वी.यू. एस. (इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड) कार्यशाला का आयोजन 15 अक्टूबर को किया गया।
सुयश हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ गौरव त्रिपाठी (एमडी,डीएम ,कार्डियोलॉजी) ने जानकारी दी की इस कार्यशाला में देश के प्रसिद्ध इन्टर्वेंशन कार्डियोलॉजी में सबसे भरोसेमंद नाम डॉ गिरीश बी नवसुन्डी जी (डायरेक्टर-इंटरनेशनल कार्डियोलॉजी, अपोलो हॉस्पिटल, बैंगलोर) उपस्थित रहेंग।

वे इस कार्यशाला में अपना मार्गदर्शन देंगे साथ ही देश के अलग अलग राज्यों से जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट भी इस कार्यशाला में सिरकत करेंगे. डॉ गौरव त्रिपाठी ने ये भी बताया की इस कार्यशाला के माध्यम से वे उन मरीजों का एंजियोप्लास्टी करेंगे जिनकी नशे 100 प्रतिशत बंद है और किसी तकनिकी कारण या किसी अन्य कारणो की वजह से नशों को खोलने में सफलता प्राप्त नहीं हुई।

वर्कशॉप में पधारे डॉ गिरीश बी नवसुन्डी जी का स्वागत डॉ विवेक केशरवानी (डायरेक्टर,सुयश हॉस्पिटल) द्वारा शाल,श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस मोके पर सुयश हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मनोज लाहोटी जी एवं डॉ नितिन गोयल जी ने अन्य राज्यों से पधारे कार्डियोलॉजिस्ट का आभार व्यक्त किया और उन्होंने ये भी कहा की इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन से छत्तीसगढ़ वाशियों को लाभ पहुँचता है और सुयश हॉस्पिटल समय समय पर इस प्रकार का कार्यशाला का आयोजन करता रहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news