कारोबार

एनएमडीसी में आयुर्वेद दिवस समारोह
16-Oct-2022 4:22 PM
एनएमडीसी में आयुर्वेद दिवस समारोह

हैदराबाद, 16 अक्टूूबर। नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम, एनएमडीसी ने ब्रह्म कुमारी आध्यात्मिक अंदोलन के अधीन शुक्रवार को मुख्यालय, हैदराबाद में तनाव प्रबंधन पर एक सत्र का आयोजन किया।
हर दिन, हर घर आयुर्वेद सरकार की इस पहल में भाग लेते हुए, एनएमडीसी मुख्यालय और अपनी प्रमुख परियोजनाओं में दिनांक 12 सितंबर से दिनांक 23 अक्तूबर, 2022 तक छ : सप्ताह के दीर्घकालिक कार्यक्रम में जन भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। मानसिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद को बढ़ावा देते हुए एनएमडीसी मुख्यालय ने ब्रह्मा कुमारी संस्था से बहन बी.के. अनीता को शुक्रवार 14.10.2022 को तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया ।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बहन बी.के. अनीता ने तनावपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए सकारात्मकता पर जोर दिया और कहा, कि दूसरों के जीवन के प्रति भी हमें सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण के साथ समस्याओं का सामना करना चाहिए । हमें वर्तमान के महत्व को समझते हुए शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए स्वयं को महत्व देने की जरूरत है।

नमस्ते इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से 13 अक्तूबर 2022 को मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग और प्राणायाम पर एक सत्र भी आयोजित किया गया । नमस्ते योग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री बृजभूषण पुरोहित ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद पर व्याख्यान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news