कारोबार

विश्व पॉडीटेरी डे पर कालड़ा हॉस्पिटल में 55 मरीजों को लाभ
16-Oct-2022 4:23 PM
विश्व पॉडीटेरी डे पर कालड़ा हॉस्पिटल में 55 मरीजों को लाभ

रायपुर, 16 अक्टूबर। पचपेढ़ी नाका, धमतरी रोड, कलर्स मॉल के आगे स्थित कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर में विश्व पॉडीटेरी डे पर इंडियन पोडीयाट्री एसोसिएशन व्दारा आयोजित डायबिटीक फुट केयर का नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके विशेष रूप से उपस्थित थी। राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने डॉ. सुनील कालड़ा व्दारा आयोजित किये गये नि:शुल्क जांच शिविर को सराहा व उन्हें सम्मानित किया। उत जानकारी देते हुए सुप्रसिध्द प्लास्टिक सर्जन व इंडियन पोडीयाट्री एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि उत जांच शिविर का 55 मरीजों ने लाभ उठाया।

उन्होंने आगे बताया कि डायबिटीक से पीडित मरीजों में यह गंभीर बीमारी पायी जा रही है इस हेतु यह जांच शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि डॉ. सुनील कालड़ा ने पहले भी डायबिटीक फुट केयर से ग्रसित मरीजों का ईलाज किया है।
यह बीमारी डायबिटीक के कारण होती है डायबिटीक के घाव जल्दी ठीक नही होते है जिससे इन्फेशन, फुट अल्सर और गैंगरीन जैसी बीमारियों की समस्या बहुत अधिक बढ़ जाती है।
कई बार पैर काटने की नौबत आ जाती है इसलिए इसका ईलाज यथाशीघ्र कराना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news