कारोबार

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की 8 डिजिटल बैंकिंग यूनिट शुरू
18-Oct-2022 2:41 PM
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की 8 डिजिटल बैंकिंग यूनिट शुरू

इंदौर, 18 अक्टूबर। भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष का उत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने आज 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट(डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित की. प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ की गई।
इन 75 डीबीयू में से 8 डीबीयू भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बैंक) द्वारा खोली गई हैं.बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ये 8डिजिटल बैंकिंग यूनिट इंदौर, कानपुर देहात, करौली, कोटा, लेह, सिलवासा, वडोदरा और वाराणसी में खोली गई हैं।

इंदौरमें खोली गई डिजिटल बैंकिंग यूनिट के उद्घाटन समारोह में सांसद शंकर लालवानी ने भी भाग लिया. इस अवसर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक अजय कुमार खुराना, बैंक ऑफ़ बड़ौदा,भोपाल अंचल के महाप्रबंधक (अंचलप्रमुख) गिरीशसी. डालाकोटी,  बैंक ऑफ़ बड़ौदा केउप महाप्रबंधक (नेटवर्क),  मध्यप्रदेश विपिनकुमारगर्ग, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, इंदौर क्षेत्रके क्षेत्रीय प्रमुख राजेश बैरागी तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

डिजिटल बैंकिंग यूनिट में सभी सेवाएं डिजिटल, पेपरलेस और पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से उपलब्ध करायी जाएंगी. अलग-अलग वर्ग के लोगों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिएडिजिटल बैंकिंग यूनिट दो माध्यमों से सेवाएं प्रदान करेंगी - 1) स्वयं-सेवा जोन और 2) डिजिटल सहायता जोन जिसमें सहायता प्राप्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news