कारोबार

अंबिकापुर के मणिप्रकाश झा ने अविनाश ग्रुप से बनाया रिश्ता और पाई अपने सपनों की मारूति स्विफ्ट कार
19-Oct-2022 1:47 PM
अंबिकापुर के मणिप्रकाश झा ने अविनाश ग्रुप से बनाया रिश्ता और पाई अपने सपनों की मारूति स्विफ्ट कार

चेयरमेन अरूण सिंघानिया ने सौंपी चाबी

रायपुर, 19 अक्टूबर। अविनाश गु्रप की ओर से प्रापर्टी की खरीदी पर ग्राहकों को दिये गये अमृत महोत्सव ऑफर के मेगा ड्रा के विजेता मणि प्रकाश झा को अविनाश ग्रुप के हेड आफिस में उनकी मारूति स्विफ्ट की डिलीवरी दी गई इस नई कार की चाबी अविनाश ग्रुप के चेयरमेन श्री अरूण सिंघानिया द्वारा उन्हें सौंपी गई। यह कार्यक्रम अविनाश ग्रुप के मारूति बिजनेस पार्क, हेड ऑफिस में उन्हें दी गई।

अविनाश ग्रुप में 13 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक प्लाट, फ्लैट, विला, लेने वालों के लिये यह ऑफर लाया था जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, इस ऑफर के साथ जहॉ लोगों ने ग्रुप के विभिन्न प्रीमियम और अफोर्डेबल प्रोजेक्ट्स में प्रापर्टी लेकर अपने सपनों को पुरा करने का अवसर मिला, वहीं प्रत्येक बुकिंग पर उपहार स्वरूप टीवीएस ज्यूपिटर दी गई।

इस लक्की ड्रा में स्विफ्ट कार के विजेता मणि प्रकाश झा एवं उनकी पत्नी श्रीमती नव्या झा ने हमें बताया हम अंबिकापुर में रहते हैं और हमने रायपुर के अविनाश ग्रुप का नाम बहुत सुना था, हम रायपुर शहर में एक प्रापर्टी लेने का प्लान कर रहे थे जिसमें हमने अविनाश ग्रुप का न्यू टाउन प्रोजेक्ट हमें काफी पसंद आया तो तुरन्त ही हमने यहॉं अपना एक प्लाट बुक किया साथ ही इस ऑफर में लक्की ड्रॉ में हमें स्विफ्ट कार मिल गई जिससे मेरा घर बनाने का सपना सच हुआ उसके साथ ही मुझे कार भी मिल गई। इसके लिये मैं अविनाश ग्रुप का धन्यवाद करना चाहता हॅू।  जिनके इस ऑफर से मुझे प्लाट और कार एक साथ मिल गई।

अविनाश न्यू टाउन प्रोजेक्ट 62 एकड़ में एक पूर्ण विकसित मेगा टाउनशिप बनने जा रहा है जो कुम्हारी पाटन रोड पर स्थित प्रोजेक्ट है यह कुल 725 प्लाट की यह कालोनी है। जिसमें सभी तरह की सुविधायें दी जा रही है।
अविनाश ग्रुप हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिये कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करते हैं इसी कड़ी में उन्होंने अमृत महोत्सव ऑफर अपने ग्राहकों को दिया। जिसका की बहुत अच्छा प्रतिसाद उन्हें मिला। भविष्य में भी अविनाश ग्रुप इस तरह के आयोजन करता रहेगा।

‘अविनाश ग्रुप का न्यू टाउन प्रोजेक्ट काफी पसंद आया तो तुरन्त ही हमने प्लॉट बुक किया। साथ ही लक्की ड्रॉ में हमें स्विफ्ट कार मिल गई जिससे मेरा घर बनाने के साथ-साथ घर पूरा होने का सपना सच हुआ’
-नव्या झा (अंबिकापुर निवासी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news