कारोबार

केपीएस में आजादी का अमृत महोत्सव के विजेता पुरस्कृत
19-Oct-2022 1:48 PM
केपीएस में आजादी का अमृत महोत्सव के विजेता पुरस्कृत

रायपुर, 19 अक्टूबर। जब हम छोटे-छोटे बच्चों को आजाद हिंदुस्तान के शिल्पियों को याद करते हुए देखते हैं मन को काफी सुकून मिलता है । मानो ऐसा लगता है कि देश का भविष्य इन मासूमों के हांथों में एकदम सुराक्षित है ।
 ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला राजधानी रायपुर के डूंडा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में । जहां स्कूल के बच्चों ने देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन और उनके संघर्षों को बड़े ही रोचक तरीकों से पेंटिंग और रंगोली के माध्यम से जीवंत कर दिया ।

राज्य विकास अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग-अलग विषय पर रंगोली, चित्रकला और अपने 75 वर्ष पूर्ण कर लिए परिजनों से आजादी के बारे में बातचीत के अंशों को लेख के माध्यम से प्रस्तुत किया । इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों ने चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुभाषचन्द्र बोस, रानी लक्ष्मी बाई, शहीद वीर नारायण सिंह, भारत माता, लोकमान्य तिलक वीर शहीदों की रंगोली बनाई ।

बच्चों से बातचीत के पश्चात मुख्य अतिथि श्री सुनील सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें वीर शहीदों ने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिया है उसे कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे 7 उनके आदर्शो को अपनाकर देश की तरक्की में हम सब अपना भरपूर सहयोग देंगे। उद्बोधन के पश्चात श्री सुनील सोनी ने ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news